शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 12 व 13 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार व सोमवार को मौसम साफ व शुष्क रहेगा, जबकि 12 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 13 मार्च को कुछ स्थानों पर बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है. 14 मार्च को भी इसका असर देखने को मिल सकता है, लेकिन 15 मार्च से प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा.
कुकुमसेरी में माइनस 11 डिग्री तापमान दर्ज
बता दें कि शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई थी और आज भी सुबह से आसमान साफ बना हुआ है. मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. प्रदेश में सामान्य से औसतन तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई है और ऊना में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री व शिमला में 19 डिग्री रहा. शिमला में सामान्य से औसतन 3.1 डिग्री तापमान में इजाफा हुआ है. न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 11.4 डिग्री व शिमला में 6 डिग्री रहा है, जबकि कल्पा में माइनस 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में12 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश की कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. प्रदेश में 12 और 13 मार्च को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई दिनों से मौसम साफ रहने से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में फिर से कमी आएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर, एवलांच को लेकर अलर्ट जारी