ETV Bharat / state

आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में, अभी तक जब्त किए इतने करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ - Police Action on drug peddler - POLICE ACTION ON DRUG PEDDLER

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा का चुनाव सांतवें यानी अंतिम चरण में हैं. राज्य की पुलिस भी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. नशा और शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 655 मामले दर्ज किए हैं. वहीं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 234 मामले दर्ज हुए हैं.

Police Action on drug peddler
आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:24 PM IST

शिमला: हिमचाल प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है. तब से अब तक पुलिस नशा तस्कर और अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में 21 अप्रैल 2024 तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब की बरामदगी हुई है.

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि राज्य में लोकसभा की चार और विधानसभा के छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जा सकती है. पुलिस की टीम इस बार निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए संकल्पित है. इसी बाबत नशा और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है और इनके खिलाफ मादक अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

16 मार्च से 21 अप्रैल तक पुलिस को क्या हाथ लगा

  • 21807.907 लीटर देसी शराब
  • 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब
  • 1372.055 लीटर अवैध शराब
  • 1059 लीटर बीयर
  • 34.65 किलोग्राम चरस
  • 1528.74 ग्राम हेरोइन
  • 28170 नशीली दवाइयां
  • 152996 अफीम के पौधे
  • 4747 गाम गांजा
  • 6.09 ग्राम स्मैक
  • 24,76,365 रुपये की नगदी
  • 10,75,760 रुपये की अन्य बहुमूल्य वस्तुएं

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के कारण प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद से 21 अप्रैल तक 05 सप्ताह के भीतर एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 655 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 234 मामले दर्ज किए गए है. साथ ही 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा 72.2% लाइसेंस वाले हथियारों यानी 1,00,403 में से 68,944 लाइसेंस वाले हथियारों को भी जमा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव की नोटिफिकेशन से पहले ही 'लाल परी' का बोलबाला, आचार संहिता के एक महीने में 5.51 करोड़ की शराब जब्त

शिमला: हिमचाल प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है. तब से अब तक पुलिस नशा तस्कर और अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में 21 अप्रैल 2024 तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब की बरामदगी हुई है.

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि राज्य में लोकसभा की चार और विधानसभा के छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जा सकती है. पुलिस की टीम इस बार निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए संकल्पित है. इसी बाबत नशा और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है और इनके खिलाफ मादक अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

16 मार्च से 21 अप्रैल तक पुलिस को क्या हाथ लगा

  • 21807.907 लीटर देसी शराब
  • 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब
  • 1372.055 लीटर अवैध शराब
  • 1059 लीटर बीयर
  • 34.65 किलोग्राम चरस
  • 1528.74 ग्राम हेरोइन
  • 28170 नशीली दवाइयां
  • 152996 अफीम के पौधे
  • 4747 गाम गांजा
  • 6.09 ग्राम स्मैक
  • 24,76,365 रुपये की नगदी
  • 10,75,760 रुपये की अन्य बहुमूल्य वस्तुएं

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के कारण प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद से 21 अप्रैल तक 05 सप्ताह के भीतर एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 655 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 234 मामले दर्ज किए गए है. साथ ही 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई. कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा 72.2% लाइसेंस वाले हथियारों यानी 1,00,403 में से 68,944 लाइसेंस वाले हथियारों को भी जमा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव की नोटिफिकेशन से पहले ही 'लाल परी' का बोलबाला, आचार संहिता के एक महीने में 5.51 करोड़ की शराब जब्त

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.