ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू से मिले हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष, कही ये बात

शिमला में हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की.

सीएम सुक्खू से मिले हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष
सीएम सुक्खू से मिले हिमाचल अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 6:36 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस मौके पर आयोग के सदस्य एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा भी उपस्थित रहे. कुलदीप कुमार धीमान ने सीएम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और आयोग के माध्यम से अनुसूचित जाति से संबंधित मामलों का प्रमुखता से निवारण करने का प्रयास करेंगे.

कुलदीप कुमार धीमान ने कहा, "मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के लोगों की सहभागिता से हिमाचल जल्द ही आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित होगा".

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सीएम सुक्खू ने उम्मीद जताई कि उनकी अध्यक्षता में आयोग अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण और उत्थान की दिशा में कार्य करेगा.

वीरभद्र सरकार में रह चुके हैं उद्योग मंत्री: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार को नियुक्त किया गया है. कुलदीप कुमार चिंतपूर्णी और गगरेट से चार बार विधायक रह चुके हैं. हिमाचल में पूर्व में रही कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में वे उद्योग मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं, कुलदीप कुमार वित्त आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इस तरह सरकार और संगठन में विभिन्न पदों पर दी गई, उनकी सेवाओं को देखते हुए सुक्खू सरकार ने उन्हें अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के गठन किया गया था. इसको लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार की ओर से 19 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें: सैलरी और DA मिलने के बाद कर्मचारियों ने की 42 महीने के पेंडिंग एरियर की मांग

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस मौके पर आयोग के सदस्य एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा भी उपस्थित रहे. कुलदीप कुमार धीमान ने सीएम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और आयोग के माध्यम से अनुसूचित जाति से संबंधित मामलों का प्रमुखता से निवारण करने का प्रयास करेंगे.

कुलदीप कुमार धीमान ने कहा, "मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के लोगों की सहभागिता से हिमाचल जल्द ही आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित होगा".

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सीएम सुक्खू ने उम्मीद जताई कि उनकी अध्यक्षता में आयोग अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण और उत्थान की दिशा में कार्य करेगा.

वीरभद्र सरकार में रह चुके हैं उद्योग मंत्री: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है. जिसका अध्यक्ष पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार को नियुक्त किया गया है. कुलदीप कुमार चिंतपूर्णी और गगरेट से चार बार विधायक रह चुके हैं. हिमाचल में पूर्व में रही कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में वे उद्योग मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं, कुलदीप कुमार वित्त आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इस तरह सरकार और संगठन में विभिन्न पदों पर दी गई, उनकी सेवाओं को देखते हुए सुक्खू सरकार ने उन्हें अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के गठन किया गया था. इसको लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार की ओर से 19 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें: सैलरी और DA मिलने के बाद कर्मचारियों ने की 42 महीने के पेंडिंग एरियर की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.