शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है. जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.
पेट दर्द के बाद चला दुष्कर्म का पता
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि "पुलिस थाना सदर में पीड़िता की मां ने दुष्कर्म की शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी के पेट में अचानक तेज दर्द उठा. जिसके बाद वो उसे इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेटी के गर्भवती होने की बात कही." डॉक्टरों की इस जानकारी से परिवारवालों के होश उड़ गए.
"बिना सहमति के बनाए संबंध"
इसके बाद जब परिजनों द्वारा इस बारे में नाबालिग से पूछा गया तो उसने बताया कि एक युवक ने शिमला में रिज के साथ लगते अपने दोस्त के घर में उसके साथ बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन वो डर के कारण इसके बारे में किसी को भी नहीं बता सकी. उसने परिजनों को बताया कि युवक शिमला जिले का ही रहने वाला है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस थाना सदर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "पुलिस सदर थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. आरोपी से भी पूछताछ करेगी."