ETV Bharat / state

Himachal Rajya Sabha Election 2024: हर्ष महाजन के नाम रही जीत, विधायकों की नाराजगी दूर करने में नाकाम रही सुक्खू सरकार - Harsh Mahajan

Himachal Rajya Sabha Election 2024
हिमाचल राज्यसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:07 AM IST

23:02 February 27

20:25 February 27

कल सुबह राज्यपाल से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल के सदस्य

कल बुधवार 28 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल के सदस्य राज्यपाल से राजभवन से प्रातः 7:30 बजे मिलेंगे. भाजपा राज्यपाल से मिलकर उनसे आग्रह करेगी कि इन सियासी परिस्थितियों में वे हस्तक्षेप करें. भाजपा आग्रह करेगी कि सरका अल्पमत में है और राजभवन आगे इसमें अपना रोल निभाये. वहीं, क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक जो पंचकूला पहुंच गए थे, वे वापिस शिमला आ रहे हैं. सुबह वे सदन में आएंगे, इसकी संभावना है.

18:46 February 27

हर्ष महाजन जीते

राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को विधानसभा परिसर में हुए मतदान का नतीजा घोषित हो गया है. कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर भाजपा के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है. दोनों दलों के प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद पर्ची से फैसला हुआ जिसमें बीजेपी ने बाजी मारी.

17:50 February 27

अगर बराबर वोट मिले तो कैसे निकलेगा नतीजा ?

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने बगावत की है और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की बजाय बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट दिया है. अगर ऐसा होता है तो नतीजे बहुत ही दिलचस्प हो सकते हैं. अगर 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में 34 वोट हो जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भी 34 ही वोट होंगे. ऐसा हुआ तो फिर ड्रॉ ऑफ लॉट्स के जरिये नतीजा निकलेगा. हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि ऐसी स्थिति में चुनावी प्रक्रिया के नियमों के मुताबिक ड्रॉ के जरिये नतीजा निकलेगा. दोनों उम्मीदवारों की सहमति के बाद पर्चियां डाली जाएंगी और जिसका नाम आएगा वो जीता हुआ मान लिया जाएगा.

17:47 February 27

अगर बराबर वोट मिले तो कैसे निकलेगा नतीजा ?

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने बगावत की है और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की बजाय बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट दिया है. अगर ऐसा होता है तो नतीजे बहुत ही दिलचस्प हो सकते हैं. अगर 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में 34 वोट हो जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भी 34 ही वोट होंगे. ऐसा हुआ तो फिर ड्रॉ ऑफ लॉट्स के जरिये नतीजा निकलेगा. हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि ऐसी स्थिति में चुनावी प्रक्रिया के नियमों के मुताबिक ड्रॉ के जरिये नतीजा निकलेगा. दोनों उम्मीदवारों की सहमति के बाद पर्चियां डाली जाएंगी और जिसका नाम आएगा वो जीता हुआ मान लिया जाएगा.

17:33 February 27

नेता प्रतिपक्ष जयराम मतगणना केंद्र के बाहर पहुंचे, वोटिंग रोकने की मांग

नेता प्रतिपक्ष जयराम मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच गये हैं. बीजेपी विधायकों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की. भाजपा विधायक कर रहे भीतर जाने की मांग. जयराम बोले चुनाव आयोग की लिखित शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं.

17:20 February 27

क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसमें कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. अगर ऐसा होता है तो हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दिलचस्प नतीजे सामने आ सकते हैं. हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 40 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और 25 सीटें बीजेपी के खाते में है. 3 निर्दलीय विधायक भी हैं. ऐसे में जो राज्यसभा सीट कल तक कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही थी. क्रॉस वोटिंग की दस्तक के बीच नतीजा कुछ भी हो सकता है.

17:17 February 27

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन- जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा "वोटिंग की तारीख एक विधायक के लिए हेलीकॉप्टर पंजाब के होशियारपुर जाता है और उन्हें शिमला लाया जाता है. मुख्यमंत्री उन्हें रिसीव करने जाते हैं और अपनी गाड़ी में बिठाकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाते हैं. ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हम चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दे रहे हैं. विधायक सुदर्शन बबलू का वोट ना गिना जाए, जब तक चुनाव आयोग से हमारी शिकायत का निवारण नहीं होता है."

17:10 February 27

मतगणना के दौरान नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायकों का हंगामा। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू का वोट न गिनने की मांग।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बबलू को लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. बबलू को रिसीव करने के लिए खुद सीएम गए थे. ये चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन है.

17:09 February 27

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

11:27 February 27

सीएम ने डाला राज्यसभा सीट के लिए वोट

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राज्यसभा सीट के लिए अपना वोट डाल दिया है.

10:32 February 27

सुदर्शन बबलू नहीं डालेंगे वोट

चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन बबलू अस्वस्थ होने के कारण वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभी तक वोट नहीं डाला है.

09:56 February 27

डिप्टी सीएम ने किया मतदान

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी आज विधानसभा पहुंचे और राज्यसभा सीट के लिए वोट डाला है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के सदस्यों से कहा कि डालो, डालो सारे वोट डालो.

09:48 February 27

कैबिनेट मंत्री और विधायक सतपाल सत्ती ने किया वोट

राज्यसभा सीट के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर और भाजपा सदस्य सतपाल सत्ती भी पहुंच गए हैं और उन्होंने अपना वोट दे दिया है. वहीं, अभी विधायकों का मतदान जारी है.

09:40 February 27

हिमाचल में राज्यसभा सीट के लिए मतदान शुरू

राज्यसभा सीट के लिए सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पहला वोट डाला है. इसके बाद बारी-बारी से सभी विधायकों द्वारा वोट डाले जा रहे हैं. विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर व इंद्र दत्त लखनपाल ने भी अपना वोट डाल दिया है.

09:32 February 27

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव मैदान में हैं. जबकि भाजपा ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 40 सीटें कांग्रेस, 25 सीटें भाजपा और तीन निर्दलीय विधायक हैं. विधानसभा सत्र के दौरान सुबह 9 बजे राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान का रिजल्ट भी आज ही घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अभिषेक सिंघवी के पास 1872 करोड़ की संपत्ति, पति-पत्नी के पास 8 किलो सोने व 100 किलो चांदी के गहने, 2.37 करोड़ की Mercedes

23:02 February 27

20:25 February 27

कल सुबह राज्यपाल से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल के सदस्य

कल बुधवार 28 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक दल के सदस्य राज्यपाल से राजभवन से प्रातः 7:30 बजे मिलेंगे. भाजपा राज्यपाल से मिलकर उनसे आग्रह करेगी कि इन सियासी परिस्थितियों में वे हस्तक्षेप करें. भाजपा आग्रह करेगी कि सरका अल्पमत में है और राजभवन आगे इसमें अपना रोल निभाये. वहीं, क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक जो पंचकूला पहुंच गए थे, वे वापिस शिमला आ रहे हैं. सुबह वे सदन में आएंगे, इसकी संभावना है.

18:46 February 27

हर्ष महाजन जीते

राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को विधानसभा परिसर में हुए मतदान का नतीजा घोषित हो गया है. कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर भाजपा के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है. दोनों दलों के प्रत्याशियों को 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद पर्ची से फैसला हुआ जिसमें बीजेपी ने बाजी मारी.

17:50 February 27

अगर बराबर वोट मिले तो कैसे निकलेगा नतीजा ?

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने बगावत की है और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की बजाय बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट दिया है. अगर ऐसा होता है तो नतीजे बहुत ही दिलचस्प हो सकते हैं. अगर 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में 34 वोट हो जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भी 34 ही वोट होंगे. ऐसा हुआ तो फिर ड्रॉ ऑफ लॉट्स के जरिये नतीजा निकलेगा. हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि ऐसी स्थिति में चुनावी प्रक्रिया के नियमों के मुताबिक ड्रॉ के जरिये नतीजा निकलेगा. दोनों उम्मीदवारों की सहमति के बाद पर्चियां डाली जाएंगी और जिसका नाम आएगा वो जीता हुआ मान लिया जाएगा.

17:47 February 27

अगर बराबर वोट मिले तो कैसे निकलेगा नतीजा ?

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने बगावत की है और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की बजाय बीजेपी के हर्ष महाजन को वोट दिया है. अगर ऐसा होता है तो नतीजे बहुत ही दिलचस्प हो सकते हैं. अगर 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है तो बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में 34 वोट हो जाएंगे और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में भी 34 ही वोट होंगे. ऐसा हुआ तो फिर ड्रॉ ऑफ लॉट्स के जरिये नतीजा निकलेगा. हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि ऐसी स्थिति में चुनावी प्रक्रिया के नियमों के मुताबिक ड्रॉ के जरिये नतीजा निकलेगा. दोनों उम्मीदवारों की सहमति के बाद पर्चियां डाली जाएंगी और जिसका नाम आएगा वो जीता हुआ मान लिया जाएगा.

17:33 February 27

नेता प्रतिपक्ष जयराम मतगणना केंद्र के बाहर पहुंचे, वोटिंग रोकने की मांग

नेता प्रतिपक्ष जयराम मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच गये हैं. बीजेपी विधायकों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की. भाजपा विधायक कर रहे भीतर जाने की मांग. जयराम बोले चुनाव आयोग की लिखित शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं.

17:20 February 27

क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल

सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसमें कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. अगर ऐसा होता है तो हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दिलचस्प नतीजे सामने आ सकते हैं. हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 40 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और 25 सीटें बीजेपी के खाते में है. 3 निर्दलीय विधायक भी हैं. ऐसे में जो राज्यसभा सीट कल तक कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही थी. क्रॉस वोटिंग की दस्तक के बीच नतीजा कुछ भी हो सकता है.

17:17 February 27

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन- जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा "वोटिंग की तारीख एक विधायक के लिए हेलीकॉप्टर पंजाब के होशियारपुर जाता है और उन्हें शिमला लाया जाता है. मुख्यमंत्री उन्हें रिसीव करने जाते हैं और अपनी गाड़ी में बिठाकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाते हैं. ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हम चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दे रहे हैं. विधायक सुदर्शन बबलू का वोट ना गिना जाए, जब तक चुनाव आयोग से हमारी शिकायत का निवारण नहीं होता है."

17:10 February 27

मतगणना के दौरान नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायकों का हंगामा। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू का वोट न गिनने की मांग।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बबलू को लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. बबलू को रिसीव करने के लिए खुद सीएम गए थे. ये चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन है.

17:09 February 27

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

11:27 February 27

सीएम ने डाला राज्यसभा सीट के लिए वोट

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राज्यसभा सीट के लिए अपना वोट डाल दिया है.

10:32 February 27

सुदर्शन बबलू नहीं डालेंगे वोट

चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन बबलू अस्वस्थ होने के कारण वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभी तक वोट नहीं डाला है.

09:56 February 27

डिप्टी सीएम ने किया मतदान

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी आज विधानसभा पहुंचे और राज्यसभा सीट के लिए वोट डाला है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के सदस्यों से कहा कि डालो, डालो सारे वोट डालो.

09:48 February 27

कैबिनेट मंत्री और विधायक सतपाल सत्ती ने किया वोट

राज्यसभा सीट के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर और भाजपा सदस्य सतपाल सत्ती भी पहुंच गए हैं और उन्होंने अपना वोट दे दिया है. वहीं, अभी विधायकों का मतदान जारी है.

09:40 February 27

हिमाचल में राज्यसभा सीट के लिए मतदान शुरू

राज्यसभा सीट के लिए सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पहला वोट डाला है. इसके बाद बारी-बारी से सभी विधायकों द्वारा वोट डाले जा रहे हैं. विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर व इंद्र दत्त लखनपाल ने भी अपना वोट डाल दिया है.

09:32 February 27

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव मैदान में हैं. जबकि भाजपा ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 40 सीटें कांग्रेस, 25 सीटें भाजपा और तीन निर्दलीय विधायक हैं. विधानसभा सत्र के दौरान सुबह 9 बजे राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान का रिजल्ट भी आज ही घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अभिषेक सिंघवी के पास 1872 करोड़ की संपत्ति, पति-पत्नी के पास 8 किलो सोने व 100 किलो चांदी के गहने, 2.37 करोड़ की Mercedes

Last Updated : Feb 28, 2024, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.