शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.hpuniv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. बीएड की काउंसिलिंग 12 अगस्त यानी आज से 17 सितंबर तक चलेगी. इस ऑनलाइन काउंसिलिंग के आधार पर शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला एवं निजी शिक्षा विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश के लिए सीटें भरी जाएंगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन लिंक और संपर्क नंबर जारी किए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से संबंधित कोई असुविधा न हो. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 अगस्त को बीएड काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले कॉलेजों की सूची प्रदर्शित की जाएगी. 13 अगस्त दोपहर 2 बजे से 16 अगस्त रात 12 बजे तक पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी. अभ्यर्थी के लॉग इन से उसकी प्रेफरेंस के अनुसार कॉलेज का चयन किया जाएगा. 20 अगस्त को आवंटित कॉलेजों की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा.
21 से 22 अगस्त को वास्तविक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी. 23 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले चरण के बाद रिक्ति रिपोर्ट को प्रदर्शित किया जाएगा. 24 अगस्त दोपहर बाद 2 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी. अभ्यर्थी के लॉग इन से उसकी प्रेफरेंस के अनुसार कॉलेज का चयन किया जाएगा.
28 अगस्त को खेल और सांस्कृतिक कोटा की सीट के लिए काउंसलिंग होगी. 30 अगस्त को छात्रों के लॉग इन पर आवंटित कॉलेज और आवंटित पत्र प्रदर्शित किए जाएंगे. 31 अगस्त और एक सितंबर को फिर दस्तावेजों का सत्यापन होगा. 3 सितंबर दोपहर बाद 2 बजे से 5 सितंबर रात 12 बजे तक दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी. अभ्यर्थी के लॉग इन से उसकी प्रेफरेंस के अनुसार कॉलेज का चयन किया जाएगा.
7 सितंबर को छात्रों के लॉग इन पर आवंटित कॉलेज और आवंटित पत्र प्रदर्शित किए जाएंगे. 8 से 9 सितंबर को वास्तविक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. 10 सितंबर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फिर से रिक्ति सीटों की सूची प्रदर्शित की जाएगी. 13 सितंबर को संशोधित मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी. 15 सितंबर को फिर आवंटित कॉलेजों की सूची प्रदर्शित की जाएगी. 16 और 17 सितंबर को ओरिजनल दस्तावेजों की पहचान की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ये काम कर लें तो युवा हो जाएंगे मालामाल, सरकार देगी सब्सिडी, अब तक इतने लोगों ने उठाया लाभ