सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी हावी रही. गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी का एक विशेष खेमा नदारद दिखा. कार्यक्रम में मंडी जिला के अन्य विधानसभा से सुक्खू समर्थित नेता मौजूद रहे. एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब मंडी को कंगना रनौत की जरूरत थी, तब वह क्षेत्र से नदारद रही. राजनीति में आकर समाजसेवा नहीं की जाती है.
सीएम सुक्खू के जन्मदिन पर मंडी में कार्यक्रम, कांग्रेस में हावी दिखी गुटबाजी! - HIMACHALNEWS UPDATE
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 26, 2024, 1:40 PM IST
|Updated : Mar 26, 2024, 9:32 PM IST
14:03 March 26
सीएम सुक्खू के जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस में गुटबाजी
13:24 March 26
BJP ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी
शिमला: हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. जिसमें हिमाचल के 6 सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस से बागी हुए छह नेताओं को टिकट दिया है. सुधीर शर्मा को धर्मशाला, राजेंद्र राणा को सुजानपुर, रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति, चैतन्य शर्मा को गगरेट, देवेंद्र भुट्टो को कुटलैहड़ और इंद्रदत्त लखनपाल को बड़सर से चुनावी मैदान में उतार दिया है.
14:03 March 26
सीएम सुक्खू के जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस में गुटबाजी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी हावी रही. गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी का एक विशेष खेमा नदारद दिखा. कार्यक्रम में मंडी जिला के अन्य विधानसभा से सुक्खू समर्थित नेता मौजूद रहे. एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब मंडी को कंगना रनौत की जरूरत थी, तब वह क्षेत्र से नदारद रही. राजनीति में आकर समाजसेवा नहीं की जाती है.
13:24 March 26
BJP ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी
शिमला: हिमाचल में 6 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बुधवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा इन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. जिसमें हिमाचल के 6 सीटों पर भाजपा ने कांग्रेस से बागी हुए छह नेताओं को टिकट दिया है. सुधीर शर्मा को धर्मशाला, राजेंद्र राणा को सुजानपुर, रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति, चैतन्य शर्मा को गगरेट, देवेंद्र भुट्टो को कुटलैहड़ और इंद्रदत्त लखनपाल को बड़सर से चुनावी मैदान में उतार दिया है.