हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायकों ने अपने इस्तीफे की वजह स्पीकर को बता दी है. दरअसल 22 मार्च को इस्तीफा देने के बाद 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन करने वाले निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने अब तक मंजूर नहीं किया है. हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से तीनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और 10 अप्रैल तक का समय दिया गया था. बुधवार 10 अप्रैल को ये तीनों विधायक विधानसभा पहुंचे और लिखित में सवालों के जवाब दिए हैं. गौरतलब है कि स्पीकर द्वारा इस्तीफा स्वीकार ना करने के खिलाफ तीनों विधायकों आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने हाइकोर्ट में भी याचिका दायर की हुई है. बुधवार को ही हाइकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जहां मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल तय करते हुए तब तक स्पीकर को अपना पक्ष रखने को कहा है.
"हमने स्पीकर के सवालों का जवाब लिखित में दिया है. हमें उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द फैसला लेंगे. जो भी वो फैसला लेंगे सभी को मंजूर होगा. स्पीकर ने पूछा था कि किन कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. जिसका हमने लिखित जवाब स्पीकर को दिया है. - आशीष शर्मा, इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक