ETV Bharat / state

नवरात्रि में होगा मां शिकारी का भव्य दर्शन, भक्त ले सकेंगे बर्फबारी का भी आनंद - Himachal Navaratri 2024 - HIMACHAL NAVARATRI 2024

नवरात्रि के अवसर पर भक्त अब माता शिकारी के दर्शन के साथ बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं. स्थानीय प्रशासन मां के 20 नवम्बर से 31 मार्च तक बंद पट को सोमवार (8 अप्रैल) से आम जनों के लिए खोलने जा रहा है.

Himachal Pradesh Mandi  Navaratri
नवरात्रि में होगा मां शिकरी का भव्य दर्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 11:33 AM IST

मंडी: देवी-देवताओं की धरती कहे जाने वाली सराजघाटी में कई ऐतिहासिक और चमत्कारिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं. सराज की धरती पर द्वापर युग के प्रमाण अभी तक मौजूद हैं. इसी में घाटी की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान हैं माता शिकारी. स्थानीय प्रशासन ने नवंबर माह में बर्फवारी के चलते इसके कपाट बंद कर दिए थे, जिसके कारण भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाए थे. चैत्र नवरात्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कल सोमवार (8 अप्रैल) से माता के कपाट प्रशासन ने खोल देने की बात कही है.

एसडीएम थुनाग ने क्या कहा
एसडीएम थुनाग व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ललित पोसवाल ने कहा कि माता शिकारी के कपाट खोले जाने के बाद कोई भी श्रद्धालु माता शिकारी में लंगर भंडारा आयोजित कर सकता है. इसके लिए उप मंडलाधिकारी थुनाग और मंदिर कमेटी अध्यक्ष से अनुमति आवश्यक होगी. ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन के साथ मंदिर कमेटी दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

Himachal Pradesh Mandi  Navaratri
नवरात्रि में होगा मां शिकरी का भव्य दर्शन

माता शिकारी के जाने वाली सड़क बहाल
पिछले दिनों करीब एक सप्ताह तक एक जेसीबी और एक स्नो कट्टर की सहायता से करीब चार माह से बंद पड़ी रायगढ़ शिकारी सड़क को भी बहाल कर दिया गया है. बर्फवारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग जंजैहली मंडल ने सड़क बहाल कर दी है. अब लोग अपनी गाड़ी से माता शिकारी तक आसानी से पहुंच कर सकते हैं. चैत नवरात्रि में परिवार संग माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Himachal Pradesh Mandi  Navaratri
नवरात्रि में होगा मां शिकरी का भव्य दर्शन

मनमोहक है माता शिकारी का सफर
लोक निर्माण विभाग की मानें तो जब तक बर्फ पूरी तरह पिघल नहीं जाती तो तब तक रायगढ़ से शिकारी माता सड़क का सफर बहुत अच्छा और मनमोहन रहेगा. कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर बर्फ की ऊंची-ऊंची इमारतें बनी नजर आएंगी, जो रोहतांग दर्रे की याद दिलाएगी. एक्सन लोक निर्माण विभाग चमन ठाकुर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार पिछले सप्ताह में ही रायगढ़ से माता शिकारी कुल 6 किलोमीटर सड़क को साफ कर दिया गया था. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतें नहीं हो इस कारण सोमवार को विभाग की जेसीबी मशीन सफाई करने फिर भेज दी जाएंगी.

मंडी: देवी-देवताओं की धरती कहे जाने वाली सराजघाटी में कई ऐतिहासिक और चमत्कारिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं. सराज की धरती पर द्वापर युग के प्रमाण अभी तक मौजूद हैं. इसी में घाटी की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान हैं माता शिकारी. स्थानीय प्रशासन ने नवंबर माह में बर्फवारी के चलते इसके कपाट बंद कर दिए थे, जिसके कारण भक्त माता के दर्शन नहीं कर पाए थे. चैत्र नवरात्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कल सोमवार (8 अप्रैल) से माता के कपाट प्रशासन ने खोल देने की बात कही है.

एसडीएम थुनाग ने क्या कहा
एसडीएम थुनाग व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ललित पोसवाल ने कहा कि माता शिकारी के कपाट खोले जाने के बाद कोई भी श्रद्धालु माता शिकारी में लंगर भंडारा आयोजित कर सकता है. इसके लिए उप मंडलाधिकारी थुनाग और मंदिर कमेटी अध्यक्ष से अनुमति आवश्यक होगी. ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासन के साथ मंदिर कमेटी दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

Himachal Pradesh Mandi  Navaratri
नवरात्रि में होगा मां शिकरी का भव्य दर्शन

माता शिकारी के जाने वाली सड़क बहाल
पिछले दिनों करीब एक सप्ताह तक एक जेसीबी और एक स्नो कट्टर की सहायता से करीब चार माह से बंद पड़ी रायगढ़ शिकारी सड़क को भी बहाल कर दिया गया है. बर्फवारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग जंजैहली मंडल ने सड़क बहाल कर दी है. अब लोग अपनी गाड़ी से माता शिकारी तक आसानी से पहुंच कर सकते हैं. चैत नवरात्रि में परिवार संग माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Himachal Pradesh Mandi  Navaratri
नवरात्रि में होगा मां शिकरी का भव्य दर्शन

मनमोहक है माता शिकारी का सफर
लोक निर्माण विभाग की मानें तो जब तक बर्फ पूरी तरह पिघल नहीं जाती तो तब तक रायगढ़ से शिकारी माता सड़क का सफर बहुत अच्छा और मनमोहन रहेगा. कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर बर्फ की ऊंची-ऊंची इमारतें बनी नजर आएंगी, जो रोहतांग दर्रे की याद दिलाएगी. एक्सन लोक निर्माण विभाग चमन ठाकुर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार पिछले सप्ताह में ही रायगढ़ से माता शिकारी कुल 6 किलोमीटर सड़क को साफ कर दिया गया था. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतें नहीं हो इस कारण सोमवार को विभाग की जेसीबी मशीन सफाई करने फिर भेज दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.