हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. वहीं, कांग्रेस ने पहले 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. वहीं, आज धर्मशाला विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. धर्मशाला सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को कांग्रेस के देविंदर सिंह जग्गी चुनावी मैदान में टक्कर देंगे.
धर्मशाला सीट पर कांग्रेस ने की प्रत्याशी की घोषणा, सुधीर शर्मा को देविंदर सिंह जग्गी देंगे टक्कर - Himachal Latest News
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 8, 2024, 7:13 AM IST
|Updated : May 8, 2024, 8:45 PM IST
20:34 May 08
धर्मशाला से कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा की
18:22 May 08
शिमला के ढली में मजदूर की मौत
शिमला: शहर में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला में बुधवार (8 मई) का है. सुबह ढली टनल के समीप सड़क पर जा रहे एक मजदूर को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ढली टनल के समीप ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने मजदूर को आईजीएमसी में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
14:44 May 08
ठियोग में गोलीकांड, 3 लोग घायल
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के तहत मतियाना में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीकांड में 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वे मौके के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई. इस गोलीकांड में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद शिमला IGMC रेफर कर दिया गया है.
वहीं. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
14:28 May 08
हिमाचल में 5 दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली रवाना हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस दिल्ली लौट गई हैं. राष्ट्रपति को मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड में गरिमापूर्ण विदाई दी गई. गौरतलब है कि 4 अप्रैल को राष्ट्रपति हिमाचल दौरे पर आई थीं. अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में दीक्षांत समारोह में शामिल हुई. राष्ट्रपति ने प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया. शिमला स्थित तारा देवी के मंदिर में जाने वाली वह देश की पहली राष्ट्रपति बनीं. मंगलवार शाम को राष्ट्रपति ने शिमला माल रोड और रिज पर भ्रमण किया और गेयटी थियेटर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और प्रशासनिक, पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
12:16 May 08
ढली टनल के पास ट्रक की चपेट में आया मजदूर, मोके पर मौत
शिमला: ढली टनल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय ढली टनल के पास ट्रैफिक जाम था. उसी दौरान अचानक एक मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
10:16 May 08
हिमाचल में गूंजा कर्नाटक सेक्स स्कैंडल, महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
शिमला: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की गूंज छोटे पहाड़ी राज्य में भी सुनाई दे रही है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हसन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल और प्रज्वल के देश छोड़ जाने को लेकर महिला कांग्रेस ने शिमला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महिला कांग्रेस ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए ध्यान देने और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. ये ज्ञापन राष्ट्रपति को शिमला दौरे के दौरान माल रोड में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा सोईन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सौंपा है.
राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है. इसके लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपनी जांच में तेजी लाने और प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा पीड़ित महिलाओं को मनोवैज्ञानिक सहायता देने की भी मांग की गई है, ताकि महिलाओं को इस आघात से उभरने और आत्महत्या जैसे कठोर कदमों को उठाने से रोकने में मदद मिल सके.
महिला कांग्रेस का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में प्रज्वल रेवन्ना को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. जनता दल (सेक्युलर) पार्टी से उनका निलंबन सही दिशा में एक कदम है, लेकिन आगे के उपाय भी आवश्यक हैं. महिला कांग्रेस ने मांग की है कि इस तरह घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके.
09:18 May 08
सबसे ज्यादा वोटों से हारने का नया इतिहास बना कर दिल्ली लौटेंगे आनंद शर्मा: शांता कुमार
पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा के लिए कांग्रेस ने तीन बार सर्वे करवाया. सर्वे में तीन नाम आए, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए कोई भी हिमाचल का नेता तैयार नहीं हुआ. अब कांग्रेस ने दिल्ली से आनंद शर्मा को कांगड़ा-चंबा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है.
शांता कुमार ने कहा कि आनंद शर्मा का हिमाचल की जमीनी राजनीति से कभी जरा भी संबंध नहीं रहा है. केवल राज्य सभा के द्वारा ही वे चुने जाते रहे हैं. इसके मुकाबले भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज हिमाचल के चप्पे-चप्पे से परिचित, एक विद्वान और प्रभावशाली उम्मीदवार हैं. उम्मीदवार तय होने के बाद वे दो बार क्षेत्र में घूम आए हैं. गांव-गांव से उनका परिचय है. कांग्रेस उम्मीदवार उनका मुकाबला बिलकुल भी नहीं कर पाएंगे.
शांता कुमार ने कहा आज से 42 वर्ष पहले केवल एक बार आनंद शर्मा ने शिमला विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में एक इतिहास बना. आज तक के सभी विधानसभा में उस चुनाव में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार थे. तब आनंद शर्मा भाजपा के दौलत राम चौहान के मुकाबले हार गये थे. इस बार भी लोकसभा में सबसे अधिक वोटों से हारने का एक नया इतिहास बना कर आनंद शर्मा दिल्ली लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हिमाचल की अन्य लोकसभा की सीटों की तरह कांगड़ा-चंबा लोकसभा में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.
08:45 May 08
गाड़ी की डिग्गी से सामान निकाल रहे व्यक्ति को कार ने मारी जोरदार टक्कर
हमीरपुर: जिले में हमीरपुर से लंबलू जाने वाले मार्ग में बडू के नजदीक एक कार ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति अपनी कार की डिग्गी से सामान उतार रहा था कि अचानक पीछे से आई कार उससे भिड़ गई. जिससे वो व्यक्ति नीचे गिर गया. हालांकि साथ खड़ी महिला बाल-बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार जोरदार टक्कर लगने के कारण घायल व्यक्ति की टांगों में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, हादसे के बाद हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए. गाड़ी से टक्कर मारने वाला व्यक्ति भी मौके पर ही मौजूद रहा. उसने बताया कि उससे गलती से ब्रेक की जगह एक्सेलेरेटर दब गया था. बाद में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया. सोशल मीडिया पर हादसे का सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल किया जा रहा है.
06:40 May 08
चलती HRTC बस का खुला टायर, बाल-बाल बची सवारियों की जान
मंडी: सुंदरनगर में एचआरटीसी बस के साथ एक हादसा हो गया. जिसमें सवारियों की जान बाल-बाल बची. दरअसल एचआरटीसी की सुंदरनगर से केरन जा रही चलती बस का ड्राइवर की तरफ का अगला टायर अचानक खुल गया. जिससे बस में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे की है. ये हादसा केरन गांव से करीब 1 किलोमीटर पीछे हुआ. हादसे के दौरान बस में 8 स्टूडेंट्स समेत 15 लोग सवार थे. हालांकि गनीमत रही की हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर जांच की जा रही है.
20:34 May 08
धर्मशाला से कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा की
हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. वहीं, कांग्रेस ने पहले 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. वहीं, आज धर्मशाला विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. धर्मशाला सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को कांग्रेस के देविंदर सिंह जग्गी चुनावी मैदान में टक्कर देंगे.
18:22 May 08
शिमला के ढली में मजदूर की मौत
शिमला: शहर में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला में बुधवार (8 मई) का है. सुबह ढली टनल के समीप सड़क पर जा रहे एक मजदूर को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ढली टनल के समीप ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने मजदूर को आईजीएमसी में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
14:44 May 08
ठियोग में गोलीकांड, 3 लोग घायल
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के तहत मतियाना में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीकांड में 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वे मौके के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई. इस गोलीकांड में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद शिमला IGMC रेफर कर दिया गया है.
वहीं. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
14:28 May 08
हिमाचल में 5 दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली रवाना हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस दिल्ली लौट गई हैं. राष्ट्रपति को मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड में गरिमापूर्ण विदाई दी गई. गौरतलब है कि 4 अप्रैल को राष्ट्रपति हिमाचल दौरे पर आई थीं. अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में दीक्षांत समारोह में शामिल हुई. राष्ट्रपति ने प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया. शिमला स्थित तारा देवी के मंदिर में जाने वाली वह देश की पहली राष्ट्रपति बनीं. मंगलवार शाम को राष्ट्रपति ने शिमला माल रोड और रिज पर भ्रमण किया और गेयटी थियेटर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और प्रशासनिक, पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
12:16 May 08
ढली टनल के पास ट्रक की चपेट में आया मजदूर, मोके पर मौत
शिमला: ढली टनल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल शिमला पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय ढली टनल के पास ट्रैफिक जाम था. उसी दौरान अचानक एक मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
10:16 May 08
हिमाचल में गूंजा कर्नाटक सेक्स स्कैंडल, महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
शिमला: लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की गूंज छोटे पहाड़ी राज्य में भी सुनाई दे रही है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हसन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल और प्रज्वल के देश छोड़ जाने को लेकर महिला कांग्रेस ने शिमला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महिला कांग्रेस ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए ध्यान देने और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. ये ज्ञापन राष्ट्रपति को शिमला दौरे के दौरान माल रोड में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा सोईन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सौंपा है.
राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है. इसके लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपनी जांच में तेजी लाने और प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा पीड़ित महिलाओं को मनोवैज्ञानिक सहायता देने की भी मांग की गई है, ताकि महिलाओं को इस आघात से उभरने और आत्महत्या जैसे कठोर कदमों को उठाने से रोकने में मदद मिल सके.
महिला कांग्रेस का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में प्रज्वल रेवन्ना को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. जनता दल (सेक्युलर) पार्टी से उनका निलंबन सही दिशा में एक कदम है, लेकिन आगे के उपाय भी आवश्यक हैं. महिला कांग्रेस ने मांग की है कि इस तरह घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके.
09:18 May 08
सबसे ज्यादा वोटों से हारने का नया इतिहास बना कर दिल्ली लौटेंगे आनंद शर्मा: शांता कुमार
पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगड़ा-चंबा लोकसभा के लिए कांग्रेस ने तीन बार सर्वे करवाया. सर्वे में तीन नाम आए, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए कोई भी हिमाचल का नेता तैयार नहीं हुआ. अब कांग्रेस ने दिल्ली से आनंद शर्मा को कांगड़ा-चंबा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है.
शांता कुमार ने कहा कि आनंद शर्मा का हिमाचल की जमीनी राजनीति से कभी जरा भी संबंध नहीं रहा है. केवल राज्य सभा के द्वारा ही वे चुने जाते रहे हैं. इसके मुकाबले भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज हिमाचल के चप्पे-चप्पे से परिचित, एक विद्वान और प्रभावशाली उम्मीदवार हैं. उम्मीदवार तय होने के बाद वे दो बार क्षेत्र में घूम आए हैं. गांव-गांव से उनका परिचय है. कांग्रेस उम्मीदवार उनका मुकाबला बिलकुल भी नहीं कर पाएंगे.
शांता कुमार ने कहा आज से 42 वर्ष पहले केवल एक बार आनंद शर्मा ने शिमला विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में एक इतिहास बना. आज तक के सभी विधानसभा में उस चुनाव में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार थे. तब आनंद शर्मा भाजपा के दौलत राम चौहान के मुकाबले हार गये थे. इस बार भी लोकसभा में सबसे अधिक वोटों से हारने का एक नया इतिहास बना कर आनंद शर्मा दिल्ली लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हिमाचल की अन्य लोकसभा की सीटों की तरह कांगड़ा-चंबा लोकसभा में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.
08:45 May 08
गाड़ी की डिग्गी से सामान निकाल रहे व्यक्ति को कार ने मारी जोरदार टक्कर
हमीरपुर: जिले में हमीरपुर से लंबलू जाने वाले मार्ग में बडू के नजदीक एक कार ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति अपनी कार की डिग्गी से सामान उतार रहा था कि अचानक पीछे से आई कार उससे भिड़ गई. जिससे वो व्यक्ति नीचे गिर गया. हालांकि साथ खड़ी महिला बाल-बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार जोरदार टक्कर लगने के कारण घायल व्यक्ति की टांगों में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, हादसे के बाद हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए. गाड़ी से टक्कर मारने वाला व्यक्ति भी मौके पर ही मौजूद रहा. उसने बताया कि उससे गलती से ब्रेक की जगह एक्सेलेरेटर दब गया था. बाद में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया. सोशल मीडिया पर हादसे का सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल किया जा रहा है.
06:40 May 08
चलती HRTC बस का खुला टायर, बाल-बाल बची सवारियों की जान
मंडी: सुंदरनगर में एचआरटीसी बस के साथ एक हादसा हो गया. जिसमें सवारियों की जान बाल-बाल बची. दरअसल एचआरटीसी की सुंदरनगर से केरन जा रही चलती बस का ड्राइवर की तरफ का अगला टायर अचानक खुल गया. जिससे बस में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे की है. ये हादसा केरन गांव से करीब 1 किलोमीटर पीछे हुआ. हादसे के दौरान बस में 8 स्टूडेंट्स समेत 15 लोग सवार थे. हालांकि गनीमत रही की हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर जांच की जा रही है.