ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने दी राज्यवासियों को होली की बधाई, बोले- लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर कांग्रेस लगाएगी दांव - holi 2024 - HOLI 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यवासियों को होली की बधाई दी है. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर नए उम्मीदवारों को मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नामांकन के 48 घंटे पहले या एक सप्ताह पहले कर देगी. पढ़ें पूरी खबर...

HIMACHAL PRADESH CM SUKHU
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 3:24 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के माध्यम से राज्य को लोगों को होली की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीटों पर नए उम्मीदवार उतारेगी. कहा कि नामांकन दाखिल होने के 48 घंटे पहले या एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस वैसे नए चेहरे को मौका देगी जो संगठन में काम करने वाले है और जीत का माद्दा रखते है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का है, उमंग का है. आने वाला समय हिमाचल में रंगों का होगा, प्यार और समृद्धि का होगा. सीएम ने कहा कि राज्य को लेकर जो उन्होंने नींव रखी है, उसका उदेश्य 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है. कहा कि 2032 तक हिमाचल को समृद्ध और देश का सबसे अमीर राज्य बनाना है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट के लिए पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी थी. वहीं बाकी बचे दो सीटों की घोषणा 24 मार्च को बीजेपी ने कर दिया है. मंडी से इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया गया है. वहीं कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है. राजीव वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष है. वहीं दो अन्य सीटों पर सीटिंग सांसद को ही मौका दिया गया है. हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप इस बार से फिर से ताल ठोकते नजर आएंगे.

इधर, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी राज्य के लोगों को होली की बधाई दी है. कहा कि रंगों का त्योहार होली सभी के जीवन में खुशियां लाएं. गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि मंडी लोकसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इसके पहले ही प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है. ऐसे में जीत की उम्मीद बेईमानी होगी.

इसके अलावा लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह होली आने वाला समय राज्य के लोगों के लिए रंगो भरी खुशियां और नई समृद्धि लेकर आए. साथ ही कहा कि प्रदेश के लोगों का योगदान राज्य के विकास में इस दिन के माध्यम से मिले.

गौरतलब है कि कांग्रेस के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से सुक्खू सरकार संकट में घिरती नजर आर रही है. इसके अलावा कांग्रेस को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन सब उठा पटक के बीच अब सरकार की किस्मत आने वाले विधानसभा के उपचुनाव पर निर्भर करने वाली है.

ये भी पढ़ें- CM आवास ओक ओवर में खूब उड़ा गुलाल, सीएम सुक्खू ने कार्यकर्ताओं संग डाली नाटी

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के माध्यम से राज्य को लोगों को होली की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीटों पर नए उम्मीदवार उतारेगी. कहा कि नामांकन दाखिल होने के 48 घंटे पहले या एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस वैसे नए चेहरे को मौका देगी जो संगठन में काम करने वाले है और जीत का माद्दा रखते है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का है, उमंग का है. आने वाला समय हिमाचल में रंगों का होगा, प्यार और समृद्धि का होगा. सीएम ने कहा कि राज्य को लेकर जो उन्होंने नींव रखी है, उसका उदेश्य 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है. कहा कि 2032 तक हिमाचल को समृद्ध और देश का सबसे अमीर राज्य बनाना है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट के लिए पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी थी. वहीं बाकी बचे दो सीटों की घोषणा 24 मार्च को बीजेपी ने कर दिया है. मंडी से इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया गया है. वहीं कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है. राजीव वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष है. वहीं दो अन्य सीटों पर सीटिंग सांसद को ही मौका दिया गया है. हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप इस बार से फिर से ताल ठोकते नजर आएंगे.

इधर, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी राज्य के लोगों को होली की बधाई दी है. कहा कि रंगों का त्योहार होली सभी के जीवन में खुशियां लाएं. गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि मंडी लोकसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इसके पहले ही प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है. ऐसे में जीत की उम्मीद बेईमानी होगी.

इसके अलावा लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह होली आने वाला समय राज्य के लोगों के लिए रंगो भरी खुशियां और नई समृद्धि लेकर आए. साथ ही कहा कि प्रदेश के लोगों का योगदान राज्य के विकास में इस दिन के माध्यम से मिले.

गौरतलब है कि कांग्रेस के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से सुक्खू सरकार संकट में घिरती नजर आर रही है. इसके अलावा कांग्रेस को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन सब उठा पटक के बीच अब सरकार की किस्मत आने वाले विधानसभा के उपचुनाव पर निर्भर करने वाली है.

ये भी पढ़ें- CM आवास ओक ओवर में खूब उड़ा गुलाल, सीएम सुक्खू ने कार्यकर्ताओं संग डाली नाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.