शिमला: हिमाचल सरकार ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल किया है. प्रदेश सरकार ने राज्य सेवा के 13 पुलिस अधिकारियों के तबादला और तैनाती के आदेश जारी किए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
हिमाचल सरकार ने राज्य सेवा के 13 पुलिस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश जारी किए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.
इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
एचपीएस अधिकारी विनोद कुमार-1 को सहायक को सहायक महानिरीक्षक (एआईजी), यातायात, पर्यटन और रेलवे (टीटीएंडआर) के पद पर नियुक्त किया गया है. इसी तरह नियुक्ति का इंतजार कर रहे एचपीएस अधिकारी सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक कारागार शिमला नियुक्त किया गया है.पंकज शर्मा को पुलिस अधीक्षक (कल्याण) पुलिस मुख्यालय, सुरेश कुमार कमांडेंट प्रथम बटालियन होमगार्ड किन्नौर, तसोम दत्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह नियुक्त किया गया है.
वहीं, अमर सिंह को उप पुलिस अधीक्षक प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस बटालियन जुन्गा, शक्ति सिंह को उप पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) शिमला, अजय कुमार-2 को उप पुलिस अधीक्षक द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह, विक्रम चौहान को उप पुलिस अधीक्षक अपराध(सीआईडी) शिमला, देव राज को एसडीपीओ पधर, संजीव कुमार-वी को एसडीपीओ धर्मपुर मंडी, ओम प्रकाश को उप पुलिस अधीक्षक तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह व दिनेश कुमार को उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मंडी तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि 29 सितंबर को सुक्खू सरकार ने 5 एचएएस अधिकारियों को तबादला किया था. वहीं, बीते सितंबर माह में 71 अधिकारियों का तबादला किया गया था.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने फिर किया 5 HAS अफसर का तबादला, सितंबर में अब तक 71 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर