कुल्लू पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शराब की 430 और 240 बीयर की बोतलें बरामद की हैं. तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस की टीम ने अंग्रेजी और देसी शराब के साथ बीयर की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के अभियान के अलावा इन दिनों लोकसभा चुनावो को देखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा जगह-जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं और वहां पर भी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसी के तहत पुलिस ने शराब बरामद की है.
पहले मामला कुल्लू के क्लाथ का है. जहां लोकसभा चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ते ने क्लाथ में नाकाबन्दी के दौरान गाडी नंबर HP02K1026 की तलाशी ली. इस गाड़ी से 12 बोतलें शराब और 12 बोतलें बीयर बरामद की गई है. इस सन्दर्भ में पुलिस ने मनाली में मामला दर्ज किया है. दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जिया में एक स्टोर से 192 बोतलें अग्रेजीं शराब, 262 बोतलें देशी शराब और 228 बोतलें बीयर बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना भुंतर में केस दर्ज किया है. वहीं तीसरे मामले में पुलिस थाना सैंज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर तहसील सैंज के के एक घर से तलाशी के दौरान 27 बोतलें देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सैंज धाना के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी गिरधारी लाल के विरुद्ध थाना सैंज में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.