शिमला: देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. इसको लेकर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएए को देश के बंटवारा करने की राजनीति करार दिया है. साथ ही भाजपा पर बड़े संस्थानों में आरएसएस के प्रचारक तैनात करने के आरोप लगाए हैं.
चंद्र कुमार ने कहा कि देश में सीएए लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं. जब इस कानून को संसद में पास किया गया तो उस दौरान अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला हुआ था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां पहुंचे और तीन सरदारों को लेकर वापस लौटे और पवित्र ग्रंथ को जेपी नड्डा अपने सर पर रखकर लेकर पहुंचे और तीन सरदार को देश की नागरिकता लेनी थी. इसके लिए ही मुस्लिम देशों के गैर मुसलमानों को यहां पर नागरिकता देने का कानून बना दिया गया.
उन्होंने कहा कि 1947 में कुछ लोग पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से कुछ लोग हिंदुस्तान आए हैं. उनके संबंध अभी भी दोनों देशों में है और वे भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं. इसमे क्या हर्ज है? लेकिन केवल ईसाई सिख और हिंदू को ही इस कानून के तहत भारत की नागरिकता लेने का प्रावधान किया गया है और केवल मुसलमान ही यहां पर नहीं आ सकते हैं. यदि मुसलमान भी इस देश की नागरिकता लेने चाहते हैं तो इसमें क्या हर्ज है?
उन्होंने कहा भाजपा की राजनीति हमेशा ही बंटवारे की रही है. भाजपा नेता हमेशा से महजब के नाम पर राजनीति करते आए हैं. बीजेपी की नींव महजब पर ही रही है. भाजपा हिंदुत्व राष्ट्र बनाने की बात करती हैं लेकिन महजब के नाम पर बना पाकिस्तान का क्या हश्र है? यह सब के सामने हैं. यदि हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र बनता है तो भी हिंदुओं में भी बंटवारा है. हरिजन, राजपूत और ब्राह्मण हैं.
उन्होंने कहा लोकतंत्र में सब की सरकार होती है और यह सरकार संविधान के तहत चलती है. लेकिन भाजपा संविधान को भी बदलना चाहती है. जब यह संविधान बना था तो यह पैदा नहीं हुए थे लेकिन आज संविधान को ही बदलना चाहते हैं. आज देश के बड़े-बड़े संस्थानों में आरएसएस प्रचारकों की तैनाती की जा रही है. भाजपा और आरएसएस यह बताएं कि आरएसएस के प्रचारको में से कोई हरिजन, ईसाई या मुस्लिम क्यों नहीं है? इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए.
वहीं, बागी विधायकों के सुप्रीम कोर्ट में जाने पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की थी, उसमें आज उनका वकील सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों से पूछा कि वे इ, मामले में हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? स्पीकर ने आपको ई मेल किया था क्या? अब ये केस 18 मार्च को लगेगा.
उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से स्थिर है. मुख्यमंत्री प्रदेश में जगह-जगह रैलियां और विकास कार्य कर रहे हैं. सरकार किसी भी परेशानी में नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी 34 विधायक इक्कठे हैं. सभी मिलजुलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं. हरियाणा में जो राजनितिक घटनाक्रम हुआ है, उसमें उन्होंने हिमाचल में जो करवाया अब वैसा ही उनके साथ हो रहा है.
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हिमाचल की सभी चारों सीट जीतेगी. हम लोग अपनी सभी चुनावी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रहे हैं. प्रधनामंत्री मोदी देश की जनता को बताएं कि उन्होंने अपनी कितनी चुनावी गारंटियों को पूरा किया है? देश की जनता इसका जवाब मांग रही है. काला धन, महंगाई और युवाओं को रोजगार देने की गारंटियों का जनता जवाब मांग रही है. ये लोगों का ध्यान भटका रहे है. ताकि मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा सके.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल कांग्रेस के बागियों से पूछा- "हाइकोर्ट क्यों नहीं गए ?, ये मौलिक अधिकार नहीं"