मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला किरतपुर-नेरचौक फोरलेन स्थित सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल चौक का है. जहां वोल्वो बस, ट्रक के साथ जा टकराई. घटना सड़कों पर घूम रहे पशुओं को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जा टकराई. टक्कर के हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गए, जिसमें बस और ट्रक के चालक भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. लोगों के अनुसार सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ चुकी है, जिस कारण यह हादसे हुआ. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की व्यवस्था गौशाला आदि में करवाए.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के सही कारणों का पता भी लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चंबा में खाई में गिरी कार, उप प्रधान समेत दो लोगों की मौत, मंडी में वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर