मंडी: भाजपा नेता सह मंडी लोकसभा प्रभारी सह पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस को नेतृत्व विहीन बताया है. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी का जो नेता नेतृत्व कर रहे हैं वो हैं श्रीमान राहुल गांधी जी, जो कि पूरे देश में पप्पू के नाम से भी जाने जाते हैं. एक भाषण में राहुल यह कह रहे है कि सब लोग बीजेपी वाले भारत माता की जय कहते है, वन्दे मातरम कहते हैं तो फिर ये पूछते है कि भारत माता हैं कौन है? वंदे मातरम का अर्थ क्या होता है? तो जिस पार्टी में इस प्रकार का व्यक्ति नेतृत्व करने वाला हो तो उसका भला कैसे हो सकता है? जिसकों यह भी मालूम नहीं की भारत माता है कौन".
पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के वरीय नेता मणिशंकर के पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पहली पीढ़ी के बहुत सीनियर नेता मणिशंकर ने बयान दिया है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है. अगर पाकिस्तान को लगा कि दुनिया में भारत उसका अपमान कर रहा तो पाकिस्तान का कोई भी पागल आदमी परमाणु बम गिरा सकता है. जिससे देश का नुकसान हो सकता है. इस प्रकार की बात मणिशंकर कहते है. इंडी गठबंधन वाले लोग करते हैं. इसी बात पर पूर्व मंंत्री ने कहा क्या शहीदों का अपमान नहीं है. पूछ में, उरी में, पूलवामा में हमारे सैनिक शहीद पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आंतवादियों के काराण शहीद हुए है. ये शहादों का अपमान है.
वहीं मंडी लोकसभा के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का नामांकन समारोह 14 मई को मंडी शहर के सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें समस्त लोकसभा क्षेत्र से जनता हजारों की तादाद में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा. वहीं सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामांकन के साथ वह अपना मुकाबला नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा की आने वाले समय में निश्चित तौर पर मोदी देश के प्रधानमंत्री और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे पूर्व प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर