ETV Bharat / state

एचआरटीसी की खड़ी बस से उठने लगा धुंआ... और देखते ही देखते भड़क गई आग, जानिए आगे क्या हुआ - Fire Break Out in HRTC Bus

HRTC की खड़ी बस में अचानक आग लग गई. बस स्टॉफ की मदद से आग पर काबू पाया गया. अच्छी बात ये रही कि उस समय बस में कोई सवारी नहीं थी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

FIRE BREAK OUT IN HRTC BUS
एचआरटीसी की खड़ी बस से उठने लगा धुंआ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 2:01 PM IST

मंडी: धर्मपुर में शनिवार शाम को भराड़ी में खड़ी एचआरटीसी बस में अचानक आग की लपटे उठाना शुरू हो गई. मौके पर मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत ये रही कि उसमें कोई सवारी नहीं थी. वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर लखरेहड़ वाया सज्जओपिपलू टिहरा रूट पर रोजाना की तरह शनिवार शाम पांच बजे बस धर्मपुर से रवाना हुई और तय समय पर स्टेशन पर पहुंची. बस चालक ने सभी सवारियाें को उतारकर बस को रात्रि ठहराव के लिए भराड़ी स्टेशन पहुंचाया. बस को खड़ी करने के बाद थोड़ी देर बाद ही बस से धुंआ निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते बस के इंजन में आग भड़क गई. थोड़ी ही देर में आग लपटें निकलना शुरू हो गई.

इस पर मौके पर मौजूद चालक ने साथ उपस्थित दुकानदारों से पानी की बाल्टी ली और आग बुझाने में लग गया. इसी के साथ अन्य सवारी भी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से बस के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.

एचआरटीसी धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है. मैकेनिकल टीम मौके पर भेजी गई है. टीम के द्वारा अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद कारणों का पता चल पाएगा.

चालक की लापरवाही आई सामने
वहीं बीते गुरुवार को नेरी कोटला में धर्मपुर डिपो की बस के टायर खुलने के मामले में एचआरटीसी की जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है. इस पर निगम प्रबंधन ने चालक को सस्पेंड कर दिया है. निगम प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में चालक की लापरवाही पाई गई है. प्रेशर लीक होने की जानकारी के बाद भी सही जांच नहीं करना, बस रोकना चालक की लापरवाही है. गौरतलब है कि बस में 18 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित है.

मंडी: धर्मपुर में शनिवार शाम को भराड़ी में खड़ी एचआरटीसी बस में अचानक आग की लपटे उठाना शुरू हो गई. मौके पर मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत ये रही कि उसमें कोई सवारी नहीं थी. वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर लखरेहड़ वाया सज्जओपिपलू टिहरा रूट पर रोजाना की तरह शनिवार शाम पांच बजे बस धर्मपुर से रवाना हुई और तय समय पर स्टेशन पर पहुंची. बस चालक ने सभी सवारियाें को उतारकर बस को रात्रि ठहराव के लिए भराड़ी स्टेशन पहुंचाया. बस को खड़ी करने के बाद थोड़ी देर बाद ही बस से धुंआ निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते बस के इंजन में आग भड़क गई. थोड़ी ही देर में आग लपटें निकलना शुरू हो गई.

इस पर मौके पर मौजूद चालक ने साथ उपस्थित दुकानदारों से पानी की बाल्टी ली और आग बुझाने में लग गया. इसी के साथ अन्य सवारी भी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से बस के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.

एचआरटीसी धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है. मैकेनिकल टीम मौके पर भेजी गई है. टीम के द्वारा अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद कारणों का पता चल पाएगा.

चालक की लापरवाही आई सामने
वहीं बीते गुरुवार को नेरी कोटला में धर्मपुर डिपो की बस के टायर खुलने के मामले में एचआरटीसी की जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है. इस पर निगम प्रबंधन ने चालक को सस्पेंड कर दिया है. निगम प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट में चालक की लापरवाही पाई गई है. प्रेशर लीक होने की जानकारी के बाद भी सही जांच नहीं करना, बस रोकना चालक की लापरवाही है. गौरतलब है कि बस में 18 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.