ETV Bharat / state

Hamirpur Lok Sabha Result LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा पीछे, अनुराग ठाकुर ने इतने वोटों से बनाई बढ़त - Himachal Lok Sabha election result - HIMACHAL LOK SABHA ELECTION RESULT

Hamirpur Lok Sabha Seat: हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के सतपाल रायजादा से 21268 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Hamirpur Lok Sabha seat
हमीरपुर लोकसभा सीट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:31 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 12:17 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से 1,19,440 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीन अन्य सीटों पर भी बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपीवोटकांग्रेसवोटमार्जिन
मंडीकंगना रनौत378369विक्रमादित्य सिंह32787150498 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर394401सतपाल रायजादा274961119440(बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज481418आनंद शर्मा302519193104 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप395776विनोद सुल्तानपुरी33252263254 (बीजेपी)

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. अनुराग ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से 21 हजार 268 वोटों से आगे चल रहे हैं.

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के बीच सीधी टक्कर है.

क्या अनुराग ठाकुर की बादशाहत रहेगी कायम:

हमीरपुर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. साल 1998 से लेकर अब तक यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. हमीरपुर संसदीय सीट में कुल 17 विधानसभा सीटें हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार वह पांचवीं बार बीजेपी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में सतपाल रायजादा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को मात दी थी. साल 2022 में वो चुनाव हार गए लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें अनुराग ठाकुर के सामने उतारा है. सियासी जानकार मानते हैं कि हमीरपुर के किले में सेंध लगाना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा. 2019 में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर को करीब 3 लाख वोटों से हराया.

हमीरपुर लोकसभा सीट रिकॉर्ड:

हमीरपुर लोकसभा सीट बीजेपी वोट कांग्रेस वोट जीतजीत का मार्जिन
2014अनुराग ठाकुर4,48,035राजेंद्र राणा3,49,632बीजेपी98403
2019अनुराग ठाकुर6,82,692रामलाल ठाकुर2,83,120बीजेपी3,99,572
2024अनुराग ठाकुर---------सतपाल रायजादा--------बीजेपी-----------

क्या कहते हैं एग्जिट पोल:

राजनीतिक पंडित हिमाचल की इस सीट पर पहले से ही मुकाबला एकतरफा मान रहे थे. हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की नादौन और हरोली विधानसभा सीट से सीएम और डिप्टी सीएम आते हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद लोगों को थी, लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस इस सीट पर फिर धराशाई होती नजर आ रही है. हालांकि 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाई गई.

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच फंसी है कंगना की सीट? मोदी और योगी की मंडी सीट पर रैली, एग्जिट पोल का इशारा, समझिए इसका मतलब

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से 1,19,440 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीन अन्य सीटों पर भी बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.

लोकसभा चुनाव 2024बीजेपीवोटकांग्रेसवोटमार्जिन
मंडीकंगना रनौत378369विक्रमादित्य सिंह32787150498 (बीजेपी)
हमीरपुरअनुराग ठाकुर394401सतपाल रायजादा274961119440(बीजेपी)
कांगड़ाडॉ. राजीव भारद्वाज481418आनंद शर्मा302519193104 (बीजेपी)
शिमलासुरेश कश्यप395776विनोद सुल्तानपुरी33252263254 (बीजेपी)

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. अनुराग ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से 21 हजार 268 वोटों से आगे चल रहे हैं.

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के बीच सीधी टक्कर है.

क्या अनुराग ठाकुर की बादशाहत रहेगी कायम:

हमीरपुर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. साल 1998 से लेकर अब तक यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. हमीरपुर संसदीय सीट में कुल 17 विधानसभा सीटें हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार वह पांचवीं बार बीजेपी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में सतपाल रायजादा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को मात दी थी. साल 2022 में वो चुनाव हार गए लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें अनुराग ठाकुर के सामने उतारा है. सियासी जानकार मानते हैं कि हमीरपुर के किले में सेंध लगाना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा. 2019 में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर को करीब 3 लाख वोटों से हराया.

हमीरपुर लोकसभा सीट रिकॉर्ड:

हमीरपुर लोकसभा सीट बीजेपी वोट कांग्रेस वोट जीतजीत का मार्जिन
2014अनुराग ठाकुर4,48,035राजेंद्र राणा3,49,632बीजेपी98403
2019अनुराग ठाकुर6,82,692रामलाल ठाकुर2,83,120बीजेपी3,99,572
2024अनुराग ठाकुर---------सतपाल रायजादा--------बीजेपी-----------

क्या कहते हैं एग्जिट पोल:

राजनीतिक पंडित हिमाचल की इस सीट पर पहले से ही मुकाबला एकतरफा मान रहे थे. हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की नादौन और हरोली विधानसभा सीट से सीएम और डिप्टी सीएम आते हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद लोगों को थी, लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस इस सीट पर फिर धराशाई होती नजर आ रही है. हालांकि 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाई गई.

ये भी पढ़ें: क्या सचमुच फंसी है कंगना की सीट? मोदी और योगी की मंडी सीट पर रैली, एग्जिट पोल का इशारा, समझिए इसका मतलब

Last Updated : Jun 4, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.