धर्मशाला: जिला मुख्यालय में कांग्रेस के पक्ष में राज्यस्थान के पूर्व मंत्री धमेंद्र सिंह ने वोट अपील की. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान में चल रही कांग्रेस सरकार को भी गिरने का प्रयास किया था. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के कारण भाजपा इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा द्वारा हिमाचल प्रदेश में भी चल रही कांग्रेस की सरकार को गिराने की नीच हरकत भाजपा कर चुकी है. लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सूझबूझ के कारण वे इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो सके.
धमेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली. आज तक किसी भी नेता ने देश में इतनी बड़ी यात्राएं नहीं की. इन यात्राओं को जो आपार जन समर्थन मिला उससे मोदी सरकार डर गई है. मोदी ने बुनियादी मुद्दे जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के मुद्दे, महिलाओं के मुद्दों पर लोगों का ध्यान भटकाने का दो बार प्रयास किया गया. इसी प्रयास के कारण मोदी सरकार आई. उन्होंने कहा कि पहली बार मोदी सरकार काले धन को वापस लाने और हर भारतीय के खाते में 15 लाख जमा करवाने के नाम पर भी लोगों का ध्यान भटकाया.
उन्होंने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है और महिलाओं को अपना घर चलाना और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने संसद के अंदर भी मोदी से अडानी और अंबानी पर सवाल किए. लेकिन मोदी ने उनकी बातों के जबाब नहीं दिया और बदले की भावना से राहुल गांधी की षड्यंत्र पूर्वक संसद की सदस्यता रद्द करवा दिया और उनका सरकारी बंगला भी रातों रात खाली करवा दिया गया.
ये भी पढ़ें: चुनाव 2024
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद हिमाचल आएंगे राहुल, 26 मई को करेंगे प्रदेश में दो रैलियां