ETV Bharat / state

हिमाचल होमगार्ड के 62 साल बेमिसाल, 10 साल में बचाई 36 सौ लोगों की जान, 31 हजार बचाव कार्यों में लिया हिस्सा - HIMACHAL HOME GUARD FOUNDATION DAY

हिमाचल होमगार्ड 4 से 6 दिसंबर तक रिज मैदान पर अपना 62वां स्थापना दिवस मनाएगा. इसके लिए रिज मैदान पर तैयारियां चल रही हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 5:56 PM IST

शिमला‌‌: हिमाचल होमगार्ड अपना 4 से 6 दिसंबर तक शिमला में 62वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह मनाएगा‌. इस कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में कमांडेंट सम्मेलन, इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता और शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी के साथ हिमाचल होमगार्ड 6 दिसंबर से 6 जनवरी तक सुरक्षित हिमाचल विषय के अंतर्गत निष्काम सेवा माह का आयोजन करेगा.

6 दिसंबर को होमगार्ड की 12 बटालियनों की 12 टुकड़ियां और महिला होमगार्ड की टुकड़ी रिज मैदान पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी. इस परेड में एसडीआरएफ, फायर सर्विस के कर्मी भी शामिल होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान होम गार्ड, फायर सर्विस और SDRF अपने आधुनिक शस्त्रों और अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे. इसके अलावा 5 दिसंबर को इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता होगी. रिज मैदान पर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

बता दें कि हिमाचल होमगार्ड की स्थापना 1962 में हुई थी, जबकि प्रथम वाहिनी किन्नौर की स्थापना 1963 में हुई थी. होमगार्ड आंतरिक सुरक्षा एवं आम जनता के बीच देशभक्ति पैदा करने का कार्य करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता करती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न आपदाओं के दौरान आपदा से निपटने एवं विशेष कार्यों में भी होमगार्ड के जवान अपना योगदान देते हैं.

प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा (होमगार्ड्स) के डिप्टी जनरल कमांडेंट अरविंद पराशर ने कहा कि, 'आपदा आने पर होमगार्ड्स के जवान ही बचाव राहत कार्य करते हैं. सूबे में 10 साल में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा की तरफ से 31 हजार बचाव राहत कार्य किए गए हैं, जिसमें होमगार्ड्स के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 3600 लोगों की जानें बचाई हैं. यही नहीं बचाव राहत कार्य में 10 हजार 248 करोड़ की संपत्ति को भी बचाया गया है.'

ये भी पढ़ें: बिमल गुप्ता को फिर से IG विजिलेंस की कमान, हिमाचल पुलिस में इसी IPS ने तैयार की थी महिला बिगुलर्स

शिमला‌‌: हिमाचल होमगार्ड अपना 4 से 6 दिसंबर तक शिमला में 62वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह मनाएगा‌. इस कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में कमांडेंट सम्मेलन, इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता और शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी के साथ हिमाचल होमगार्ड 6 दिसंबर से 6 जनवरी तक सुरक्षित हिमाचल विषय के अंतर्गत निष्काम सेवा माह का आयोजन करेगा.

6 दिसंबर को होमगार्ड की 12 बटालियनों की 12 टुकड़ियां और महिला होमगार्ड की टुकड़ी रिज मैदान पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी. इस परेड में एसडीआरएफ, फायर सर्विस के कर्मी भी शामिल होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान होम गार्ड, फायर सर्विस और SDRF अपने आधुनिक शस्त्रों और अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे. इसके अलावा 5 दिसंबर को इंटर बटालियन बैंड प्रतियोगिता होगी. रिज मैदान पर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

बता दें कि हिमाचल होमगार्ड की स्थापना 1962 में हुई थी, जबकि प्रथम वाहिनी किन्नौर की स्थापना 1963 में हुई थी. होमगार्ड आंतरिक सुरक्षा एवं आम जनता के बीच देशभक्ति पैदा करने का कार्य करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता करती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न आपदाओं के दौरान आपदा से निपटने एवं विशेष कार्यों में भी होमगार्ड के जवान अपना योगदान देते हैं.

प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा (होमगार्ड्स) के डिप्टी जनरल कमांडेंट अरविंद पराशर ने कहा कि, 'आपदा आने पर होमगार्ड्स के जवान ही बचाव राहत कार्य करते हैं. सूबे में 10 साल में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा की तरफ से 31 हजार बचाव राहत कार्य किए गए हैं, जिसमें होमगार्ड्स के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर 3600 लोगों की जानें बचाई हैं. यही नहीं बचाव राहत कार्य में 10 हजार 248 करोड़ की संपत्ति को भी बचाया गया है.'

ये भी पढ़ें: बिमल गुप्ता को फिर से IG विजिलेंस की कमान, हिमाचल पुलिस में इसी IPS ने तैयार की थी महिला बिगुलर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.