ETV Bharat / state

हिमाचल हाईकोर्ट ने ट्रांसफर किए 51 जज, देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेवारी

हिमाचल प्रदेश में जिला न्यायालयों के 51 जजों के तबादले और पदस्थापना को लेकर हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की है.

HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
51 जजों की ट्रांसफर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला न्यायालयों के 51 जजों के तबादले और पदस्थापना से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. इस संदर्भ में प्रदेश हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की है.

  • विवेक शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला को प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है.
  • हरीश शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति और जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है.
  • अमित मंडयाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय को दो वर्ष की अवधि के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कुल्लू के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
  • चंबा के वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम हरमेश कुमार को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर किन्नौर के रामपुर बुशहर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तबादला किया गया है.
  • सोलन के वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम रमणीक शर्मा को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर फास्ट ट्रैक कोर्ट, बलात्कार पॉक्सो सोलन के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
  • विवेक शर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह सीजेएम शिमला को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
  • सिद्धार्थ सरपाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह सीजेएम मंडी को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो मंडी के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों को यहां मिली नियुक्ति

  • सुभाष चंद्र भसीन वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कुल्लू को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर सिरमौर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • नितिन मित्तल वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कांगड़ धर्मशाला में तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कांगड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो धर्मशाला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • विक्रांत कौंडल वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम लाहौल एवं स्पीति कुल्लू को वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कुल्लू में नियुक्ति दी गई है.
  • संदीप सिंह सिहाग सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • दिव्या ज्योति पटियाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नादौन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • निखिल अग्रवाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम सरकाघाट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंबा के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
  • हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के केंद्रीय परियोजना समन्वयक हकीकत ढांडा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात धर्मशाला में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांगड़ा के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वह अगले आदेश तक धर्मशाला में मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट कांगड़ा और ऊना का कार्यभार भी देखेंगे.
  • ठियोग में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम अक्षी शर्मा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात बिलासपुर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों का भी हुआ तबादला

  • हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम बेग को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात कुल्लू में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाहौल और स्पीति के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊना के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • मनीषा गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • निशांत वर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को केंद्रीय परियोजना समन्वयक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • आभा चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में स्थानापन्न आधार पर दो वर्ष की अवधि के लिए पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान नियुक्ति स्थान पर तैनात करने का आदेश दिया गया है.
  • अजय कुमार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नालागढ़ को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में स्थानापन्न आधार पर दो वर्ष की अवधि के लिए पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान नियुक्ति स्थान पर तैनात किया गया है.
  • आकांक्षा डोगरा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर उसी रूप में तैनात करने का आदेश दिया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों की भी हुई ट्रांसफर

  • विवेक कायथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर उसी रूप में तैनात किया गया है.
  • अनुज बहल सिविल न्यायाधीश सह जेएमएफसी बंजार को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नादौन के पद पर तैनात किया गया है.
  • प्रतीक गुप्ता सिविल जज कम जेएमएफसी गोहर को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है.
  • कनिका गुप्ता सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज कम एसीजेएम ठियोग के पद पर तैनात किया गया है.
  • कुलदीप शर्मा सिविल जज कम जेएमएफसी मनाली जिला कुल्लू को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है.
  • उमेश वर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी शिमला को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला नियुक्त किया गया है.
  • गौरव चौधरी सिविल जज सह जेएमएफसी देहरा जिला कांगड़ा को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम देहरा नियुक्त किया गया है.
  • सोनल शर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी सोलन को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम सोलन नियुक्त किया गया है.
  • दीपाली गंभीर सिविल जज सह जेएमएफसी-II नूरपुर जिला कांगड़ा को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम नूरपुर के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
  • आर मिहुल शर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी-II सोलन को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम सोलन के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है. वह आगामी आदेशों तक मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन का कार्यभार भी देखते रहेंगे.
  • एकांश कपिल सिविल जज सह जेएमएफसी-IV शिमला को सिविल जज सह जेएमएफसी-II शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों को भी तबादले के बाद मिली नियुक्ति

  • विभूति बहुगुणा सिविल जज कम जेएमएफसी-V शिमला को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी-III शिमला के पद पर तैनात किया गया है.
  • डॉ. पार्थ जैन सिविल जज कम जेएमएफसी इंदौरा को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी चंबा के पद पर तैनात किया गया है.
  • राहुल सिविल जज कम जेएमएफसी करसोग को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी मनाली के पद पर तैनात किया गया है.
  • श्वेता नरूला सिविल जज कम जेएमएफसी धर्मशाला को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी करसोग के पद पर तैनात किया गया है.
  • युद्धवीर सिंह सिविल जज कम जेएमएफसी-II सरकाघाट को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी-I सरकाघाट के पद पर तैनात किया गया है.
  • परवीन खडवाल सिविल जज कम जेएमएफसी घुमारवीं को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी इंदौरा के पद पर तैनात किया गया है.
  • टीना मल्होत्रा सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी के पद पर तैनात किया गया है.
  • वरुण सिविल जज कम जेएमएफसी ऊना को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी धर्मशाला के पद पर तैनात किया गया है.
  • करम प्रताप सिंह सिविल जज कम जेएमएफसी चंबा को सिविल जज कम जेएमएफसी बंजार के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • प्रिया डोगरा सिविल जज कम जेएमएफसी शिमला को सिविल जज कम जेएमएफसी गोहर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • ज्योति भागचंदानी सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिमला में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • पारस आहूजा सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ऊना में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • सुष्मिता शर्मा सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिमला में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • विकास ठाकुर सिविल जज को प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद स्थानांतरित कर सिविल जज सह जेएमएफसी मंडी के रूप में तैनात किया गया है.
  • अपूर्व राज सिविल जज को प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बतौर सिविल जज सह जेएमएफसी शिमला के रूप में तैनात किया गया है.
  • हिमानी सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी अम्ब के रूप में तैनात किया गया है.
  • राघव शर्मा सिविल जज को प्रेरण प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी रोहड़ू के रूप में तैनात किया गया है.
  • रिद्धि पत्रवाल सिविल जज को प्रेरण प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी सरकाघाट के रूप में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला के टिक्कर सीएचसी में डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ की कमी, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में खाली पद भरने के दिए आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जिला न्यायालयों के 51 जजों के तबादले और पदस्थापना से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. इस संदर्भ में प्रदेश हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की है.

  • विवेक शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला को प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है.
  • हरीश शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति और जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं पदस्थापित किया गया है.
  • अमित मंडयाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय को दो वर्ष की अवधि के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कुल्लू के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
  • चंबा के वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम हरमेश कुमार को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर किन्नौर के रामपुर बुशहर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तबादला किया गया है.
  • सोलन के वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम रमणीक शर्मा को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर फास्ट ट्रैक कोर्ट, बलात्कार पॉक्सो सोलन के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
  • विवेक शर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह सीजेएम शिमला को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
  • सिद्धार्थ सरपाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह सीजेएम मंडी को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो मंडी के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों को यहां मिली नियुक्ति

  • सुभाष चंद्र भसीन वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कुल्लू को एडहॉक आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर सिरमौर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो नाहन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • नितिन मित्तल वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कांगड़ धर्मशाला में तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति नियुक्ति पर कांगड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट, रेप पॉक्सो धर्मशाला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • विक्रांत कौंडल वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम लाहौल एवं स्पीति कुल्लू को वरिष्ठ सिविल जज सह सीजेएम कुल्लू में नियुक्ति दी गई है.
  • संदीप सिंह सिहाग सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • दिव्या ज्योति पटियाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नादौन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • निखिल अग्रवाल वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम सरकाघाट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंबा के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
  • हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के केंद्रीय परियोजना समन्वयक हकीकत ढांडा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात धर्मशाला में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांगड़ा के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वह अगले आदेश तक धर्मशाला में मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट कांगड़ा और ऊना का कार्यभार भी देखेंगे.
  • ठियोग में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम अक्षी शर्मा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात बिलासपुर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों का भी हुआ तबादला

  • हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम बेग को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात कुल्लू में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाहौल और स्पीति के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊना के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • मनीषा गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति के पश्चात वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • निशांत वर्मा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को केंद्रीय परियोजना समन्वयक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • आभा चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में स्थानापन्न आधार पर दो वर्ष की अवधि के लिए पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान नियुक्ति स्थान पर तैनात करने का आदेश दिया गया है.
  • अजय कुमार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नालागढ़ को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में स्थानापन्न आधार पर दो वर्ष की अवधि के लिए पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान नियुक्ति स्थान पर तैनात किया गया है.
  • आकांक्षा डोगरा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर उसी रूप में तैनात करने का आदेश दिया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों की भी हुई ट्रांसफर

  • विवेक कायथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर उसी रूप में तैनात किया गया है.
  • अनुज बहल सिविल न्यायाधीश सह जेएमएफसी बंजार को दो वर्ष की अवधि के लिए स्थानापन्न आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के संवर्ग में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश सह एसीजेएम नादौन के पद पर तैनात किया गया है.
  • प्रतीक गुप्ता सिविल जज कम जेएमएफसी गोहर को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पद पर तैनात किया गया है.
  • कनिका गुप्ता सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज कम एसीजेएम ठियोग के पद पर तैनात किया गया है.
  • कुलदीप शर्मा सिविल जज कम जेएमएफसी मनाली जिला कुल्लू को दो वर्ष की अवधि के लिए वरिष्ठ सिविल जज के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है.
  • उमेश वर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी शिमला को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला नियुक्त किया गया है.
  • गौरव चौधरी सिविल जज सह जेएमएफसी देहरा जिला कांगड़ा को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम देहरा नियुक्त किया गया है.
  • सोनल शर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी सोलन को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर स्थानांतरित कर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम सोलन नियुक्त किया गया है.
  • दीपाली गंभीर सिविल जज सह जेएमएफसी-II नूरपुर जिला कांगड़ा को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम नूरपुर के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
  • आर मिहुल शर्मा सिविल जज सह जेएमएफसी-II सोलन को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति नियुक्ति पर वरिष्ठ सिविल जज सह एसीजेएम सोलन के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है. वह आगामी आदेशों तक मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन का कार्यभार भी देखते रहेंगे.
  • एकांश कपिल सिविल जज सह जेएमएफसी-IV शिमला को सिविल जज सह जेएमएफसी-II शिमला के पद पर स्थानांतरित एवं तैनात किया गया है.
HIMACHAL PRADESH HIGH COURT
हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना (ETV Bharat)

इन जजों को भी तबादले के बाद मिली नियुक्ति

  • विभूति बहुगुणा सिविल जज कम जेएमएफसी-V शिमला को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी-III शिमला के पद पर तैनात किया गया है.
  • डॉ. पार्थ जैन सिविल जज कम जेएमएफसी इंदौरा को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी चंबा के पद पर तैनात किया गया है.
  • राहुल सिविल जज कम जेएमएफसी करसोग को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी मनाली के पद पर तैनात किया गया है.
  • श्वेता नरूला सिविल जज कम जेएमएफसी धर्मशाला को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी करसोग के पद पर तैनात किया गया है.
  • युद्धवीर सिंह सिविल जज कम जेएमएफसी-II सरकाघाट को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी-I सरकाघाट के पद पर तैनात किया गया है.
  • परवीन खडवाल सिविल जज कम जेएमएफसी घुमारवीं को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी इंदौरा के पद पर तैनात किया गया है.
  • टीना मल्होत्रा सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी मंडी के पद पर तैनात किया गया है.
  • वरुण सिविल जज कम जेएमएफसी ऊना को स्थानांतरित कर सिविल जज कम जेएमएफसी धर्मशाला के पद पर तैनात किया गया है.
  • करम प्रताप सिंह सिविल जज कम जेएमएफसी चंबा को सिविल जज कम जेएमएफसी बंजार के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • प्रिया डोगरा सिविल जज कम जेएमएफसी शिमला को सिविल जज कम जेएमएफसी गोहर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • ज्योति भागचंदानी सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिमला में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • पारस आहूजा सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ऊना में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • सुष्मिता शर्मा सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शिमला में सिविल जज कम जेएमएफसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • विकास ठाकुर सिविल जज को प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद स्थानांतरित कर सिविल जज सह जेएमएफसी मंडी के रूप में तैनात किया गया है.
  • अपूर्व राज सिविल जज को प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बतौर सिविल जज सह जेएमएफसी शिमला के रूप में तैनात किया गया है.
  • हिमानी सिविल जज प्रेरण को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी अम्ब के रूप में तैनात किया गया है.
  • राघव शर्मा सिविल जज को प्रेरण प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी रोहड़ू के रूप में तैनात किया गया है.
  • रिद्धि पत्रवाल सिविल जज को प्रेरण प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सिविल जज सह जेएमएफसी सरकाघाट के रूप में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला के टिक्कर सीएचसी में डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ की कमी, हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में खाली पद भरने के दिए आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.