ETV Bharat / state

इस दिन शपथ लेंगे हिमाचल HC के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर, 1 महीने से भी कम होगा कार्यकाल - CJ Rajiv Shakdher oath ceremony

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

CJ Rajiv Shakdher oath ceremony: हिमाचल हाईकोर्ट के नए सीजे राजीव शकधर 25 सितंबर यानि बुधवार को पद की शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह शिमला स्थित राजभवन में होगा. इस संबंध में राजभवन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

25 अक्तूबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर
25 सितंबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर (ETV BHARAT)

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर 25 सितंबर को पद की शपथ ग्रहण करेंगे. राजभवन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. राजीव शकधर अगले महीने 18 अक्तूबर को रिटायर भी हो जाएंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का CJ नियुक्त किया गया है.

कौन हैं राजीव शकधर

हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे का कार्यभार संभालने वाले न्यायमूर्ति राजीव शकधर फिलहाल दिल्ली हाइकोर्ट के जस्टिस थे. दिल्ली के ही सेंट कोलंबस स्कूल से आरंभिक शिक्षा हासिल की है. उन्होंने 1984 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी-कॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी. फिर साल 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वे नवंबर 1987 में वकील के तौर पर नामित हुए. इसी साल उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से CA की पढ़ाई पूरी की थी.

25 अक्तूबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर
25 सितंबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर (ETV BHARAT)

साल 1994 में उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से लॉ का एडवांस कोर्स पूरा किया. 8 दिसंबर 2005 को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित हुए थे. न्यायमूर्ति राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था. फिर 17 अक्टूबर, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई. उन्हें 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया, लेकिन फिर 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट में ही स्थानांतरित किया गया. मद्रास उच्च न्यायालय में सूचना और प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्षता की है और दिल्ली उच्च न्यायालय में भी इसी पद पर हैं. उन्हें सिविल मुकद्दमे, संवैधानिक कानून, वाणिज्यिक मुकद्दमे, कॉर्पोरेट और कराधान कानूनों पर महारात हासिल है.

जीएस संधवालिया होंगे अगले सीजे

उल्लेखनीय है कि 18 अक्तूबर को इनकी सेवानिवृति के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को हिमाचल हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहले ही कर दी थी. उनकी नियुक्ति न्यायमूर्ति शकधर की रिटायरमेंट के बाद होगी.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया, SC कॉलेजियम ने की हिमाचल HC का अगला CJ बनाने की सिफारिश

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर 25 सितंबर को पद की शपथ ग्रहण करेंगे. राजभवन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. राजीव शकधर अगले महीने 18 अक्तूबर को रिटायर भी हो जाएंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का CJ नियुक्त किया गया है.

कौन हैं राजीव शकधर

हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे का कार्यभार संभालने वाले न्यायमूर्ति राजीव शकधर फिलहाल दिल्ली हाइकोर्ट के जस्टिस थे. दिल्ली के ही सेंट कोलंबस स्कूल से आरंभिक शिक्षा हासिल की है. उन्होंने 1984 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी-कॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी. फिर साल 1987 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वे नवंबर 1987 में वकील के तौर पर नामित हुए. इसी साल उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से CA की पढ़ाई पूरी की थी.

25 अक्तूबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर
25 सितंबर को शपथ लेंगे जस्टिस राजीव शकधर (ETV BHARAT)

साल 1994 में उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से लॉ का एडवांस कोर्स पूरा किया. 8 दिसंबर 2005 को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित हुए थे. न्यायमूर्ति राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाया गया था. फिर 17 अक्टूबर, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई. उन्हें 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया, लेकिन फिर 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट में ही स्थानांतरित किया गया. मद्रास उच्च न्यायालय में सूचना और प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्षता की है और दिल्ली उच्च न्यायालय में भी इसी पद पर हैं. उन्हें सिविल मुकद्दमे, संवैधानिक कानून, वाणिज्यिक मुकद्दमे, कॉर्पोरेट और कराधान कानूनों पर महारात हासिल है.

जीएस संधवालिया होंगे अगले सीजे

उल्लेखनीय है कि 18 अक्तूबर को इनकी सेवानिवृति के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया को हिमाचल हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहले ही कर दी थी. उनकी नियुक्ति न्यायमूर्ति शकधर की रिटायरमेंट के बाद होगी.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया, SC कॉलेजियम ने की हिमाचल HC का अगला CJ बनाने की सिफारिश

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.