धर्मशाला: डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल टांडा में ट्रामा सेंटर में 95 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा के विभिन्न विभागों में 30 पद भरे जाएंगे. इन दोनों अस्पताल में विभिन्न विभागों में ट्रॉमा सेंटर लेवल-टू और ट्रॉमा सेंटर लेवल-थ्री के तहत कुल 125 पद भरे जाएंगे. टांडा अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर लेवल टू में 95 पद और चंबा जिला अस्पताल में 30 पद भरे जाएंगे.
जानकारी के अनुसार टांडा अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर लेवल टू में जो 95 पद भरे जाएंगे, इसमें ट्रामा सेंटर के लिए आपातकालीन मेडिकल ऑफिसर के 8 पद, ऑर्थोपेडिक असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद, एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पद, न्यूरोसर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद भरा जाएगा. इसके साथ टांडा अस्पताल में आउटसोर्स पर 40 पद स्टाफ नर्स सहित नर्सिंग को-ऑर्डिनेटर, 16 पद नर्सिंग अटेंडेंट वार्ड बॉय और वार्ड गर्ल, 5 पद (ओटीए) ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, 4 पद रेडियोग्राफर, 2 पद लेबोरेटरी टेक्नीशियन, 15 पद मल्टी टास्क वर्कर और सेनिटेशन वर्कर सहित कुल 95 पद भरे जाएंगे.
इसके साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा में भी 30 पद ट्रामा संटर लेवल थ्री के अंतर्गत भरे जाएंगे, जिसमें ऑर्थोपेडिक असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पद, एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद, जनरल सर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद भरे जाएंगे और साथ में आउटसोर्स पर 20 स्टाफ नर्स और 5 पद ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) के भरे जाएंगे. अभी केवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पदों को भरने की मंजूरी दी गई है, जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें: 6 हजार से अधिक स्कूलों में रखे जाएंगे अनुशिक्षक, ये है वजह