शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 7 HAS अधिकारियों का तबादला किया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियों में रहने वाली एचएएस अधिकारी एवं तहसीलदार संधोल ओशिन शर्मा सहित तीन HAS अधिकारियों अरशिया, शिखा और मोहित रतन को सरकार ने कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि अपनी ड्यूटी को सही तरह से निभाने में असफल रही ओशिन शर्मा को एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस जारी किया था. जिसमें युवा अधिकारी से प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी का कारण पूछा गया था. ऐसे में इस नोटिस के एक दिन बाद ही ओशिन शर्मा को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है. वहीं सरकार ने उनके स्थान पर विपन कुमार को संधोल का तहसीलदार लगाया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से जारी आदेशों की अधिसूचना गुरुवार को जारी हुई है.
ये अधिकारी हुए इधर उधर: प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ पूह अभिषेक बरवाल को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार परागपुर लगाया गया है. वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ कोटखाई कुनिका को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार झंडूता लगाया गया है. असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ काजा दीक्षित राणा को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार चंबा सदर का दायित्व सौंपा गया है.
इसके अतिरिक्त असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ घुमारवीं विपन कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार संधोल जिला मंडी लगाया गया है. इसी तरह से असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ संगड़ाह जिला सिरमौर चिराग शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार सलूनी जिला चंबा में नई जिम्मेवारी दी गई है.
प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ आनी अमनदीप सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार इंदौरा लगाया है. वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर एवं बीडीओ बड़ोह जिला कांगड़ा पूजा अधिकारी को असिस्टेंट कमिश्नर एवं तहसीलदार कांगड़ा नया जिम्मा दिया है.
ये भी पढ़ें: कामों में देरी को लेकर HAS ओशिन शर्मा सहित कई अधिकारियों को नोटिस, काम से डीसी नाखुश