ETV Bharat / state

सैलरी और DA मिलने के बाद कर्मचारियों ने की 42 महीने के पेंडिंग एरियर की मांग - HP EMPLOYEES DEMAND PENDING ARREARS

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ ने वेतन और 4 फीसदी डीए की किश्त मिलने के बाद पेंडिंग एरियर की भी मांग की है.

HP EMPLOYEES DEMAND PENDING ARREARS
हिमाचल सचिवालय कर्मचारियों की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 10:49 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली से पहले ही लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों पर धनलक्ष्मी की कृपा हो गई है. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने त्योहारी सीजन में हिमाचल के करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए की किश्त भी जारी कर दी है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मुलाकात कर जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता जारी करने के लिए आभार प्रकट किया है, लेकिन इसके साथ ही सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर डीए के लंबित एरियर के भुगतान करने की मांग की है.

'42 महीने के डीए एरियर का किया जाए भुगतान'

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें राज्य सचिवालय की पांच अलग-अलग महासंघों के पदाधिकारी शामिल थे. जिसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा है. जिसके जरिए कर्मचारियों ने 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के भुगतान की मांग उठाई है. ये एरियर 1 जुलाई, 2022 से 21 महीने और 1 जनवरी, 2023 से 21 महीने का लंबित है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पहले 28 अक्टूबर सैलरी और पेंशन खाते में डालने के लिए सुक्खू सरकार का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर महीने का वेतन और पेंशन नवंबर महीने में मिलनी थी, लेकिन दिवाली पर्व को देखते हुए वेतन और पेंशन चार दिन पहले ही खातों में डाली गई है.

संजीव शर्मा, अध्यक्ष, हिमचाल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, "मुख्य सचिव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें हमने 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के जल्द भुगतान करने की मांग की है." उन्होंने कहा कि जो नोटिफिकेशन जारी हुई है, उसमें हमें अक्टूबर और नवंबर की 4 फीसदी डीए की किश्त सैलरी के साथ मिली है, लेकिन जैसे कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1 जनवरी 2023 से 4 फीसदी डीए की किश्त दी जाएगी. ऐसे में एरियर हमें नहीं मिला है. जिसकी अलग से नोटिफिकेशन की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं हुई है. हमने कहा है कि कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 और 1 जनवरी 2023 से पेंडिंग एरियर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर केंद्र से मिली ₹250 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ये भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली से पहले 9 अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, अब इन पदों पर देंगे सेवाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली से पहले ही लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों पर धनलक्ष्मी की कृपा हो गई है. प्रदेश की सुक्खू सरकार ने त्योहारी सीजन में हिमाचल के करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मचारियों और पौने दो लाख पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए की किश्त भी जारी कर दी है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मुलाकात कर जनवरी, 2023 से महंगाई भत्ता जारी करने के लिए आभार प्रकट किया है, लेकिन इसके साथ ही सचिवालय कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर डीए के लंबित एरियर के भुगतान करने की मांग की है.

'42 महीने के डीए एरियर का किया जाए भुगतान'

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं परिसंघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें राज्य सचिवालय की पांच अलग-अलग महासंघों के पदाधिकारी शामिल थे. जिसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा है. जिसके जरिए कर्मचारियों ने 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के भुगतान की मांग उठाई है. ये एरियर 1 जुलाई, 2022 से 21 महीने और 1 जनवरी, 2023 से 21 महीने का लंबित है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पहले 28 अक्टूबर सैलरी और पेंशन खाते में डालने के लिए सुक्खू सरकार का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनरों को अक्टूबर महीने का वेतन और पेंशन नवंबर महीने में मिलनी थी, लेकिन दिवाली पर्व को देखते हुए वेतन और पेंशन चार दिन पहले ही खातों में डाली गई है.

संजीव शर्मा, अध्यक्ष, हिमचाल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा, "मुख्य सचिव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें हमने 42 महीने से डीए के लंबित एरियर के जल्द भुगतान करने की मांग की है." उन्होंने कहा कि जो नोटिफिकेशन जारी हुई है, उसमें हमें अक्टूबर और नवंबर की 4 फीसदी डीए की किश्त सैलरी के साथ मिली है, लेकिन जैसे कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि 1 जनवरी 2023 से 4 फीसदी डीए की किश्त दी जाएगी. ऐसे में एरियर हमें नहीं मिला है. जिसकी अलग से नोटिफिकेशन की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं हुई है. हमने कहा है कि कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 और 1 जनवरी 2023 से पेंडिंग एरियर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर केंद्र से मिली ₹250 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ये भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली से पहले 9 अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, अब इन पदों पर देंगे सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.