शिमला: हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा रविवार को बीसीएस शिमला में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित सद्भावना क्रिकेट कप में गवर्नर-इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. विवेक भाटिया और आबिद हुसैन सादिक को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. फाइनल मैच में गवर्नर-इलेवन टीम ने चीफ जस्टिस-इलेवन की टीम को 32 रनों से हराया.
प्रतियोगिता के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गवर्नर-इलेवन ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए. विवेक भाटिया ने 99 रन बनाकर नाबाद रहते हुए शानदार पारी खेली. जबकि आबिद हुसैन ने 82 रनों का योगदान दिया. चीफ जस्टिस-इलेवन की ओर से सुभाष रतन और विकास भारद्वाज ने एक-एक विकेट लिए.चीफ जस्टिस-इलेवन की टीम 233 रनों का पीछा करते हुए 200 रन ही बना पाई. राकेश चौहान ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि सौरभ रतन ने 43, पंकज नेगी ने 22 और अनुज बाली ने 18 रन बनाए. गवर्नर-इलेवन के अशोक रतन ने दो विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की.
इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मैन ऑफ द मैच विवेक भाटिया को सम्मानित. वहीं, सीएम सुक्खू ने और बीते दिन गवर्नर एवं प्रेस के बीच खेले गए मैच के मैन ऑफ द मैच आबिद हुसैन सादिक और चीफ जस्टिस-इलेवन एवं सीएम-इलेवन के बीच खेले गए मैच के लिए मैन ऑफ द मैच विकास भारद्वाज को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने सद्भावना क्रिकेट कप के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की. सीएम सुक्खू ने कहा, "राज्य सरकार प्रतिबद्धता से नशे की बुराई पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है. इस दिशा में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं".
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि ओलंपिक, पैरालंपिक और एशियाई खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. स्वर्ण पदक विजेताओं को 5 करोड़, रजत पदक विजेताओं को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये से सम्मानित किया जा रहा है. एशियाई खेलों और पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दी गई है और रजत पदक विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जा रही है. निषाद कुमार और अजय कुमार जैसे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मान सम्मान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला, ठियोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी