शिमला: 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर देशभर में योग शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में भी योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शामिल हुए और योग क्रियाएं की. आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी योग में भाग लिया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा यह गर्व की बात है कि आज पूरा विश्व योगमय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और अब संपूर्ण विश्व इसे अपना रहा है. योग हमें प्राचीन संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म से जोड़ता है. यह व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. वर्तमान में अधिकांश बीमारियां मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित होती है और मन को दृढ़ करने के लिए व्यक्ति को जीवन में योगाभ्यास अपनाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की पद्धति है. लोगों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए. यह हमारे जीवन की नकारात्मकता को दूर करने में भी मदद करता है. योग हमें प्रकृति के भी करीब लाता है, जिससे हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं.
इससे पहले राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के योग अध्ययन विभाग के डॉ. सत्य प्रकाश पाठक द्वारा राजभवन में आयोजित किए गए योग और ध्यान कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा और स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी योगासन किए.
ये भी पढ़ें: योग केवल क्रिया नहीं, निरोगी जीवन और यौवन का विज्ञान: अनुराग ठाकुर