शिमला: देशभर में आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए है. वहीं, शिमला में भी नगर निगम की ओर से चौड़ा मैदान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शामिल हुए. लेकिन निमंत्रण भेजने के बावजूद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. राज्यपाल ने प्रदेश के प्रथम नागरिक को सामान्य निमंत्रण दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंबेडकर पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए नगर निगम द्वारा निमंत्रण भेजने के रवैये पर नाराजगी जाहिर की. राज्यपाल ने कहा, "कार्यक्रम को लेकर मेयर या किसी अन्य अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया. पिछली बार जयंती पर में अपने आप गया था. इस बार भी जाना था, लेकिन उन्हें सामान्य कार्ड भेजा गया तो ऐसी स्थिति में कैसे जाता? इसलिए मैंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को राजभवन में ही श्रद्धांजलि दी हैं. केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ बनाकर सम्मानित करने का काम किया है. मैं उसी भारत सरकार का प्रतिनिधि हूं".
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन में सरकार का कोई बिल पेंडिंग नहीं हैं. अगर राज्य सरकार को ऐसा लगता है तो स्पष्ट करें. जो बिल थे, उन्हें क्वेरी के साथ भेजा हैं. जबकि विश्वविद्यालय से जुड़े बिल के संदर्भ में मेरा दायित्व है कि राज्य सरकार क्या जबरदस्ती कर रही हैं, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. सरकार विश्वविद्यालयों को वेतन के अलावा कुछ नहीं देती हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय कैसे खर्चा चला पाएगा?
ये भी पढ़ें: सौ करोड़ के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में OPD संचालन का मामला, हाईकोर्ट ने तलब किया शपथ पत्र