कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कुल्लू महिला थाना पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इन छात्राओं से दुष्कर्म करने का आरोप स्कूल के एक टीचर पर ही लगा है. फिलहाल आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं से दुष्कर्म मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म हुआ है. वहीं, छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत करने वाला कोई और नहीं, बल्कि स्कूल का ही एक शिक्षक है. ऐसे में पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम स्कूल में काउंसलिंग के गई थी. इस दौरान टीम को छात्राओं के साथ दुष्कर्म होने का पता चला. जिसके बाद टीम ने मामले की छानबीन की तो पता चला की स्कूल टीचर ने कई छात्रों के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने कहा, "पुलिस की टीम ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है".
वहीं, मामले को लेकर कुल्लू जिला के समाजसेवी सूरज ठाकुर, कुलभूषण शर्मा और कमलेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला कुल्लू में इस तरह के मामले सामने आए हैं. शिक्षण संस्थानों में इस तरह के मामले आने से अब अभिभावक भी घबराने लगे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस पर सख्ती करनी चाहिए. इसके अलावा परिजनों को भी इस बात की जानकारी रखनी चाहिए कि स्कूल में उनके बच्चों के साथ क्या-क्या होता है? इसके लिए अभिभावक भी जागरूक रहे और अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें. ताकि छोटे बच्चों के साथ इस तरह की हरकत ना हो सके.
ये भी पढ़ें: रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी!, जमीन मॉर्गेज करवाने के एवज में मांगे थे ₹10 हजार