मंडी: हिमाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के शोषण मामले में प्रदेश फुटबाल संघ के प्रदेश महासचिव पर गाज गिरी है. महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के शोषण के आरोप में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा पर चार साल का प्रतिबंध लगा है.
महिला खिलाड़ियो का शोषण करने पर अखिल भारतीय फुटबाल संघ ने हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध निलंबित किए जाने की तारीख से आगामी चार साल के लिए है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की अनुशासन समिति ने दीपक शर्मा पर यह कार्रवाई की है.
बता दें कि दीपक शर्मा पर कुछ महीने पहले महिला फुटबाल खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ और शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद दीपक शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. अब इस सारे मामले की जांच के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की अनुशासन समिति के अध्यक्ष वैभव गाग्गर ने उन पर लगे आरोपों को सही पाया.
इस बारे में जारी पत्र में कहा गया है कि फेडरेशन के संविधान की धारा 51 के तहत हुई जांच में आरोप सही साबित हुए हैं. ऐसे में धारा 18 के तहत अनुशासन समिति ने कार्रवाई करते हुए दीपक शर्मा पर चार साल के लिए फुटबॉल खेल की हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगा दिया है. वह किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे. यह प्रतिबंध उनको जिस दिन निलंबित किया गया था, उस तारीख से जारी होगा.
फेडरेशन के इस फैसले का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश फुटबाल वेल्फेयर एसोसिएशन ने कहा कि दीपक शर्मा के महासचिव रहते हुए प्रदेश फुटबाल संघ में हुई गड़बड़ियों की भी जांच की भी मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: 24 जून से मंडी का धनदेव कुवैत में लापता, परिजनों ने कंगना रनौत से लगाई मदद की गुहार