मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में आयोजित भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान जयराम ने कांग्रेस और सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हिमाचल की जनता आने वाले चार जून को एक नहीं दो सरकार चुनने जा रही है. ये मात्र लोकसभा नहीं हिमाचल में नई सरकार चुनने का भी अवसर है".
जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जनता 14 महीनों की सरकार को चलता कर नई सरकार चुनेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जितना मर्जी जोर अपनी सरकार बचाने के लिए लगा लें, लेकिन ये झूठी सरकार टिकने वाली नहीं है. क्योंकि आज से ठीक एक माह पहले ही ये कांग्रेस सरकार अपना बहुमत खो चुकी है".
जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा चुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री सुक्खू के कारण ही ये परिस्थितियां प्रदेश में बनी है. क्योंकि उनके कामकाज के तौर तरीकों से न उनके अपने विधायक खुश हैं और न कांग्रेस संगठन. कांग्रेस के लोग ही उनके काम पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में भाजपा को दोष देना कांग्रेसी नेता बंद करें. आज मुख्यमंत्री के कारण कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही चुनाव लड़ने से दूर भाग रही है".
जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रतिभा सिंह कह रही हैं कि काम न होने से कार्यकर्ता नाराज हैं. उनके कैबिनेट सहयोगी ही इस यारों की सरकार से परेशान हैं और रोते हुए कैबिनेट से बाहर भाग रहे हैं. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी इस सरकार के दमन से तंग आकर एक सप्ताह पहले इस्तीफा अपनी सदस्यता से दे दिया है. लेकिन विस अध्यक्ष ने उसे स्वीकार नहीं किया है. अब पता चला है कि सरकार बचाने के लिए वे भी विदेश भाग गए हैं. जबकि इधर इस्तीफे स्वीकार होने की निर्दलीय विधायक राह देख रहे हैं".
ये भी पढ़ें: भाजपा को भाए कांग्रेस से आए नेता, बागियों को टिकट मिलने से नाराज भाजपाइयों की नब्ज पर हाथ रख रहे डॉ. बिंदल