कुल्लू: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को वार्षिक परीक्षा में 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नोटिस भेजा है. मामले में जिला कुल्लू के दस विद्यालयों के 32 शिक्षकों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को तीन दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है. सभी शिक्षकों को अब इस समय अवधि में अपना जवाब देना होगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के नतीजों में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले टीजीटी शिक्षकों को यह कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की पूरी डिटेल ली है. इस रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई शुरू की गई है.
विभाग की रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां परीक्षा परिणाम कम रहा है. ऐसे विद्यालयों में तैनात टीजीटी अध्यापकों को विषयवार 25 फीसदी से कम परिणाम देने पर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. यह शिक्षक 10 स्कूलों में तैनात हैं और अब नोटिस का जवाब मिलने के बाद विभाग के द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में विषयवार 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले 32 टीजीटी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इनमें 18 टीजीटी आर्ट्स, 9 टीजीटी नॉन-मेडिकल और 5 टीजीटी मेडिकल शामिल हैं. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के समक्ष तीन दिन के भीतर इन टीजीटी को नोटिस का जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब आसानी से नहीं मिलेगा शिक्षक सम्मान, छह कसौटियों पर कसे जाएंगे टीचर, जल्द आएगी नई नीति