ETV Bharat / state

आज छठे दिन डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, काले बिल्ले लगाकर पहुंच रहे अस्पताल - नॉन प्रैक्टिस अलाउंस

Himachal Doctors Strike Continue on 6th Day: हिमाचल प्रदेश में आज छठे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. सिविल अस्पताल सोलन में आज भी डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसमें एनपीए की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी.

Himachal Doctors Strike Continue on 6th Day
Himachal Doctors Strike Continue on 6th Day
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:57 PM IST

सोलन में डॉक्टरों का प्रदर्शन

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आज छठे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. मंगलवार को सिविल अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने लगातार छठे दिन काले बिल्ले लगाकर अपना प्रदर्शन जारी रखा. डॉक्टरों द्वारा प्रदेश में एनपीए बहाल करने समेत 5 मुख्य मांगों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ये प्रदर्शन 18 जनवरी से प्रदेशभर में डॉक्टरों ने शुरू किया था, जो कि 24 जनवरी तक चलेगा.

डॉक्टरों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में मिलने का समय दिया है, लेकिन तब तक डॉक्टर अपनी एकता को जारी रखते हुए प्रदर्शन को जारी रखेंगे. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर डॉक्टर अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. आज छठा दिन है जहां उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने पहले भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. तब भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन द्वारा आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

हमारी मुख्य पांच मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को बहाल करना है. साथ ही 4-9-14 पे-स्केल की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए, इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर हेल्थ सर्विस डायरेक्टर, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को प्रमोशन दी जाए और किसी को भी रिटायर होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए. - डॉ. कमल अटवाल, प्रधान, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, अनुराग ठाकुर ने बीजेपी IT आईटी व सोशल सेल की ली बैठक

सोलन में डॉक्टरों का प्रदर्शन

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आज छठे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. मंगलवार को सिविल अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने लगातार छठे दिन काले बिल्ले लगाकर अपना प्रदर्शन जारी रखा. डॉक्टरों द्वारा प्रदेश में एनपीए बहाल करने समेत 5 मुख्य मांगों को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ये प्रदर्शन 18 जनवरी से प्रदेशभर में डॉक्टरों ने शुरू किया था, जो कि 24 जनवरी तक चलेगा.

डॉक्टरों का कहना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें फरवरी के पहले सप्ताह में मिलने का समय दिया है, लेकिन तब तक डॉक्टर अपनी एकता को जारी रखते हुए प्रदर्शन को जारी रखेंगे. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि एनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर डॉक्टर अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. आज छठा दिन है जहां उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने पहले भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. तब भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरन एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो एसोसिएशन द्वारा आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

हमारी मुख्य पांच मांगें हैं. जिसमें प्रमुख मांग नॉन प्रैक्टिस अलाउंस को बहाल करना है. साथ ही 4-9-14 पे-स्केल की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए, इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर हेल्थ सर्विस डायरेक्टर, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को प्रमोशन दी जाए और किसी को भी रिटायर होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए. - डॉ. कमल अटवाल, प्रधान, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, अनुराग ठाकुर ने बीजेपी IT आईटी व सोशल सेल की ली बैठक

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.