मंडी: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटने से नदी नालों में सैलाब आ गया. जिसकी वजह से तीनों जिलों में भारी तबाही मची है. वहीं, मंडी जिला के पधर उपमंडल के तहत रामबन गांव में बीती रात बादल फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे सिविल हास्पिटल जोगिंद्रनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. रामबन गांव के निवासियों ने बताया कि रात को इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई थी, लेकिन अचानक से तबाही का जलजला आया गया और तांडव मचा कर चला गया.
रामबन गांव के ग्रामीणों ने कहा, "उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी और डर के कारण घरों में जाने की हिम्मत नहीं हुई. रामबन गांव में हुई बादल फटने की घटना में तीन परिवारों के दो मकान पूरी तरह से ढह गए है. जिसमें 11 लोग मौजूद थे. दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि 8 लोगों की तलाश जारी है".
![मंडी जिले में बादल फटने से आई तबाही](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2024/disasterinmandi_01082024131055_0108f_1722498055_951.jpg)
एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने कहा, "बादल फटने की घटना का पता चलते ही रात को ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. रात को ही सारी सड़कें खुलवाकर मौके तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते पूरी तरह से टूट जाने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाए. सुबह सारी टीमें पैदल चलकर रामबन गांव पहुंची और वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. यह कार्य जारी है और डीसी मंडी अपूर्व देवगन खुद मौके पर सारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. एयरफोर्स की टीम को स्टैंडबाई रखा गया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जरूरत महसूस नहीं हुई है".
![बादल फटने से मंडी के ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-08-2024/disasterinmandi_01082024131055_0108f_1722498055_618.jpg)
डॉ. मदन कुमार ने बताया कि बीती रात हुई बरसात के कारण मंडी जिला की 134 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 6 जिला सड़कें जबकि 128 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं. चंडीगढ़-मनाली मेन नेशनल हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. जिला के पधर, बाली चौकी और करसोग के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. जबकि सदर उपमंडल के कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने लोगों से बरसात के इस मौसम में नदी नालों से दूर रहने की अपील की है. एक मेडिकल की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है. चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए जोगिंदर नगर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही का वीडियो, 3 जिलों में बादल फटने के बाद नदी और डैम बजा रहे खतरे की घंटी, भूलकर भी ना करें ये काम
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से तीन जिलों में मची तबाही, सीएम सुक्खू ने बुलाई आपात बैठक, मालाणा डैम टूटने की खबरों का किया खंडन
ये भी पढ़ें: चंबा में फटा बादल, मलबे में दबी गाड़ियां...चंबा-तीसा मार्ग समेत कई सड़कें बंद