ETV Bharat / state

हिमाचल में डेढ़ साल में 138 मर्डर, बलात्कार के 498 मामले दर्ज, लाहौल-स्पीति में रेप का एक भी मामला नहीं - Himachal Crime Cases - HIMACHAL CRIME CASES

Himachal Crime News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले डेढ़ साल में 138 मर्डर, 498 रेप, 1643 चोरी, 4 डकैती और 511 सामान्य झगड़े के मामले दर्ज किए गए.

Himachal Crime News
हिमाचल में अपराधिक मामले (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 10:11 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विगत डेढ़ साल की अवधि में हत्या के 138 मामले दर्ज हुए हैं. सबसे अधिक मर्डर के मामले जिला शिमला में रजिस्टर्ड हुए हैं. प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार मर्डर के 138, रेप के 498, चोरी के 1643, डकैती के 4 व सामान्य झगड़ों के 511 मामले दर्ज किए गए.

लाहौल-स्पीति में रेप का एक भी केस नहीं

रेप के सबसे अधिक मामले मंडी जिले में दर्ज हुए, लेकिन एक सुखद तथ्य ये है कि लाहौल-स्पीति जिला में रेप का एक भी मामला पिछले डेढ़ साल में सामने नहीं आया है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान ये जानकारी करसोग से भाजपा विधायक दीपराज के सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है. दीपराज ने राज्य में पिछले डेढ़ साल में अपराध के मामलों से जुड़ी जानकारी मांगी थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से लिखित जवाब में उपरोक्त आंकड़े सामने आए हैं.

मंडी में रेप के सबसे अधिक मामले

अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेप के सबसे अधिक केस मंडी जिले में दर्ज किए गए. जिला मंडी में कुल 75 केस रेप के दर्ज हुए हैं. इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में रेप के 48, बिलासपुर में 30, चंबा में 29, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 57, किन्नौर में 14, कुल्लू में 35, पुलिस जिला नूरपुर में 18, शिमला में 56, सिरमौर में 69, सोलन में 34, ऊना में 26 रेप के केस दर्ज हुए हैं.

शिमला व कांगड़ा में सबसे ज्यादा मर्डर

हिमाचल के जिला शिमला में मर्डर के 24 केस दर्ज हुए. इसके बाद जिला कांगड़ा में 18 हत्या के मामले सामने आए. अन्य जिलों में पुलिस जिला बद्दी में मर्डर के 12, बिलासपुर व चंबा में 9-9, हमीरपुर में 5, किन्नौर में 3, लाहौल-स्पीति में 1, मंडी में 14, पुलिस जिला नूरपुर में 5, सिरमौर में 10, सोलन में 9, ऊना में 8 व टीटीआर के तहत मर्डर का एक केस दर्ज किया गया.

चोरी के मामले सोलन में सबसे अधिक

चोरी के मामले जिला सोलन में सबसे अधिक 206 दर्ज किए गए. इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में 177, बिलासपुर में 131, कांगड़ा में 186, मंडी में 146, शिमला में 183, सिरमौर में 186, ऊना में 164, कुल्लू में 67, किन्नौर में 13, लाहौल स्पीति में 3 व पुलिस जिला नूरपुर में 71 मामले दर्ज किए गए. चंबा में 33 व हमीरपुर में 74 चोरी के केस दर्ज हुए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से डेढ़ साल में 11 लोगों की मौत, नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

ये भी पढ़ें: बिलासपुर SP ने एम्स के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर की कार्रवाई, काटा 5 हजार रुपये का चालान

ये भी पढ़ें: शिमला में कॉलेज छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: बंजार में कर्मयोगी एसोसिएशन में लाखों के गबन का मामला आया सामने, विजिलेंस में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हुआ हमला, एक घायल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विगत डेढ़ साल की अवधि में हत्या के 138 मामले दर्ज हुए हैं. सबसे अधिक मर्डर के मामले जिला शिमला में रजिस्टर्ड हुए हैं. प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार मर्डर के 138, रेप के 498, चोरी के 1643, डकैती के 4 व सामान्य झगड़ों के 511 मामले दर्ज किए गए.

लाहौल-स्पीति में रेप का एक भी केस नहीं

रेप के सबसे अधिक मामले मंडी जिले में दर्ज हुए, लेकिन एक सुखद तथ्य ये है कि लाहौल-स्पीति जिला में रेप का एक भी मामला पिछले डेढ़ साल में सामने नहीं आया है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान ये जानकारी करसोग से भाजपा विधायक दीपराज के सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है. दीपराज ने राज्य में पिछले डेढ़ साल में अपराध के मामलों से जुड़ी जानकारी मांगी थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से लिखित जवाब में उपरोक्त आंकड़े सामने आए हैं.

मंडी में रेप के सबसे अधिक मामले

अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेप के सबसे अधिक केस मंडी जिले में दर्ज किए गए. जिला मंडी में कुल 75 केस रेप के दर्ज हुए हैं. इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में रेप के 48, बिलासपुर में 30, चंबा में 29, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 57, किन्नौर में 14, कुल्लू में 35, पुलिस जिला नूरपुर में 18, शिमला में 56, सिरमौर में 69, सोलन में 34, ऊना में 26 रेप के केस दर्ज हुए हैं.

शिमला व कांगड़ा में सबसे ज्यादा मर्डर

हिमाचल के जिला शिमला में मर्डर के 24 केस दर्ज हुए. इसके बाद जिला कांगड़ा में 18 हत्या के मामले सामने आए. अन्य जिलों में पुलिस जिला बद्दी में मर्डर के 12, बिलासपुर व चंबा में 9-9, हमीरपुर में 5, किन्नौर में 3, लाहौल-स्पीति में 1, मंडी में 14, पुलिस जिला नूरपुर में 5, सिरमौर में 10, सोलन में 9, ऊना में 8 व टीटीआर के तहत मर्डर का एक केस दर्ज किया गया.

चोरी के मामले सोलन में सबसे अधिक

चोरी के मामले जिला सोलन में सबसे अधिक 206 दर्ज किए गए. इसके अलावा पुलिस जिला बद्दी में 177, बिलासपुर में 131, कांगड़ा में 186, मंडी में 146, शिमला में 183, सिरमौर में 186, ऊना में 164, कुल्लू में 67, किन्नौर में 13, लाहौल स्पीति में 3 व पुलिस जिला नूरपुर में 71 मामले दर्ज किए गए. चंबा में 33 व हमीरपुर में 74 चोरी के केस दर्ज हुए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से डेढ़ साल में 11 लोगों की मौत, नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

ये भी पढ़ें: बिलासपुर SP ने एम्स के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर की कार्रवाई, काटा 5 हजार रुपये का चालान

ये भी पढ़ें: शिमला में कॉलेज छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: बंजार में कर्मयोगी एसोसिएशन में लाखों के गबन का मामला आया सामने, विजिलेंस में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हुआ हमला, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.