शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनों बयानों को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्टिंग की क्षेत्र से राजनीति में कदम रखने के बाद पहली बार सांसद बनी बॉलीवुड क्वीन ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी की. अब उनका यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना के किसानों को लेकर ऐसी बात कही है, जिस पर विवाद होने के साथ सियासी माहौल गरमा गया है. सोशल मीडिया पर भी 'क्वीन' को लोग ट्रोल कर रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी कंगना को किसान आंदोलन पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेस ने कहा मुद्दों की गंभीरता को समझे कंगना
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा, "राजनीति की समझ आने में कंगना रनौत को अभी समय लगेगा. फिल्मों में अभी तक कंगना स्क्रिप्ट पढ़कर काम करती रही है, लेकिन राजनीति फिल्मी स्क्रिप्ट पर नहीं चलती है. मंडी से सांसद बनने के बाद अब कंगना संवैधानिक पद पर है. इसलिए कंगना को अब मुद्दों की गंभीरता को समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए".
संजय अवस्थी ने कहा केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी तीन बिलों को लेकर देश के अन्नदाता अपनी मर्जी से आंदोलन में नहीं उतरे थे. किसानों ने विभिन्न मंचों में माध्यम से कई बार बिलों को वापस लेने की मांग की. लेकिन केंद्र में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों को मजबूरन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरना पड़ा. आंदोलन के दौरान किसानों ने कोई उपद्रव नहीं मचाया. केंद्र में जब से भाजपा सरकार आई है, देश में लगातार अनेकों घटनाएं घट रही है.
कंगना के इस बयान पर मचा बवाल: एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, "जैसा बांग्लादेश में हुआ, वैसा यहां भी (भारत) में भी होते देर नहीं लगती, अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व अगर इतना मजबूत नहीं होता. यहां पर जो किसान आंदोलन हुए, वहां पर लाशे लटकी थी, वहां पर रेप हो रहे थे. जब किसानों की हितकारी बिल को वापस लिए गये थे, तब पूरा देश चौक गया था। वो किसान आज भी वहां बैठे हुए हैं. उन्होंने कभी सोचा ही नहीं कि बिल वापस होगा. ये बड़ी लंबी प्लानिंग थी, जैसे बांग्लादेश में हुआ। इस तरह की षड्यंत्र के पीछे बहुत बड़ी ताकतें काम कर रही हैं".
ये भी पढ़ें: "जो बांग्लादेश में हुआ, वो भारत में भी होते देर नहीं लगती, किसान आंदोलन के समय लटकी थी लाशें और हो रहे थे रेप"
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर फिर कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, लगाई 'क्वीन' की क्लास!