मंडी: हिमाचल कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. जिसका अंदेशा पहले कई बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जता चुकी थी. दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की संगठन और सरकार में लगातार हो रही अनदेखी के चलते जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. इसकी जानकारी पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के आवास पर हुई एक बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर और बल्ह कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी.
अजय ठाकुर ने कहा कि अनदेखी के चलते पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने अपने जिला अध्यक्ष से त्यागपत्र दे दिया था और सरकार व संगठन को इसका समाधान करने के लिए दो दिन का वक्त दिया था. इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा की बात कही थी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समाधान करने के लिए 5 दिन का समय दिया था, लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया. जिसके चलते जिला कांग्रेस कमेटी ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है.
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवा दिया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की लगातार संगठन और सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही थी, जिससे खफा होकर जिला कांग्रेस कमेटी को यहां कदम उठाना पड़ा. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल की कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है. इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है.