शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग हुई. जिसमें SMC टीचर्स के लिए बड़ा एलान सहित जिला परिषद कर्मियों को छठे वेतन आयोग का लाभ व 18 साल से अधिक की आयु की बेटियों और महिलाओं को 1500 रुपए देने के फैसले पर अपनी मुहर लगाई गई. सीएम सुक्खू ने दो दिन पहले ही 1500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया था. इस पर सालाना 887 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
SMC टीचर्स के लिए बड़ा एलान
कैबिनेट की मीटिंग में SMC टीचर्स के लिए बड़ा एलान किया गया. मंत्रिमंडल ने प्रदेश भर सेवाए दे रहे 2401 एसएमसी टीचर को LDR यानी लिमिटेड डायरेक्ट रिक्र्यूटमेंट भर्ती से पहले अनुबंध पर लाने और फिर रेगुलर करने का फैसला लिया है. लॉ डिपार्टमेंट और कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश पर इन्हें LDR के माध्यम से SMC टीचर को 5 फीसदी कोटे के तहत कॉट्रेक्ट पर लाया जाएगा. कंप्यूटर टीचर को भी कैबिनेट ने सब कमेटी की सिफारिश पर रेगुलर करने की मंजूरी प्रदान की.
जिला परिषद कर्मियों को छठे वेतन आयोग
कैबिनेट की मीटिंग में जिला परिषद के 4500 कर्मचारियों को भी सौगात मिली है. इन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत वेतन देने को मंजूरी दी गई है. इसके लिए जिला परिषद कर्मचारी पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं. बता दें कि अन्य सभी विभागों में कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है. लेकिन जिला परिषद कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया गया था.
महिलाओं को मिलेंगे 1500 लगी मुहर
हिमाचल में 18 साल से अधिक आयु की बेटियों व महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. कैबिनेट की मीटिंग में इस घोषणा को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत एक अप्रैल 2024 से महिलाओं को यह राशि मिलनी शुरू होगी. जिसके लिए महिलाओं को फॉर्म भरना होगा. इसके लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है. लाभार्थी को अपनी जानकारी और विभिन्न सर्टिफिकेट और जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही यह राशि महिलाओं के खाते में डाली जाएगी. वहीं कैबिनेट गोबर खरीद की गारंटी को पूरा करने के लिए कंपोस्ट में कन्वर्ट खाद को तीन रुपए के हिसाब से लेने का निर्णय लिया.
केंद्र को भेजा प्रस्ताव
हिमाचल में बरसात से नुकसान की भरपाई के सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए 9043 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा.वहीं कैबिनेट ने डिप्टी सीएम की पत्नी सिमी अग्निहोत्री के निधन पर संवेदना व्यक्त की और हरोली कालेज का नाम सिमी अग्निहोत्री के नाम से रखने का फैसला लिया. लोक निर्माण विभाग में कई फैसले लिए गए हैं. इसके अतिरिक्त कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के 6 पद भरे जाएंगे. कांगड़ा की ज्वालामुखी तहसील के तहत भड़ोली में नई उप तहसील खुलेगी. वहीं कैबिनेट ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से सरकार गिराने के प्रयासों की भी निंदा की गई . कैबिनेट ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व पर विश्वास जताया.