ETV Bharat / state

हिमाचल बजट 2024: नगर निगम, निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ा मानदेय, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी? - हिमाचल बजट 2024

Himachal Budget 2024-25: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. सीएम ने ₹58,444 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की.

Himachal Budget 2024-25
Himachal Budget 2024-25
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 5:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. सीएम ने बजट में नगर निकायों के प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने नगर निकायों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है.

पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी

बजट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष को अब ₹4000 की बढ़ोतरी के साथ ₹24000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष को ₹3000 हजार की बढ़ोतरी के साथ अब ₹18000 मानदेय और जिला परिषद सदस्य को ₹1300 की बढ़ोतरी के साथ ₹7800 मानदेय प्रतिमाह मिलेगा.

पंचायत समिति सदस्यों का मानदेय

इसी तरह पंचायत समिति अध्यक्ष को बजट घोषणा के मुताबिक ₹1900 की बढ़ोतरी के साथ ₹11500 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि पंचायत समिति उपाध्यक्ष को ₹1400 की बढ़ोतरी के साथ ₹8400 मानदेय और पंचायत समिति सदस्य को ₹1200 की बढ़ोतरी के साथ ₹7200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय

वहीं, पंचायत प्रधान को ₹1200 बढ़ोतरी के साथ ₹7200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, जबकि पहले ये ₹6000 था. पंचायत उप प्रधान का मानदेय ₹800 की बढ़ोतरी के साथ ₹4800 कर दिया गया, जबकि पहले ये ₹4000 मिला था. पंचायत सदस्य को ग्राम पंचायत की प्रति माह बैठक में मिलने वाले मानदेय में ₹250 की बढ़ोतरी की है.

नगर निकायों के प्रतिनिधियों का मानदेय

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में नगर निकायों के प्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. नगर निगम में महापौर के मानदेय में ₹4000 की बढ़ोतरी की है. अब तक मेयर को ₹20000 मानदेय मिलता है, लेकिन अब ये बढ़ाकर ₹24000 मानदेय तय किया गया है. वहीं, इसी तरह उपमहापौर को ₹3000 बढ़ोतरी ₹18000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, जबकि पहले डिप्टी मेयर को ₹15000 मानदेय मिलता था. इसी तरह नगर निगम काउंसलर को ₹1400 बढ़ोतरी के साथ ₹8400 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, पहले ये ₹7000 था.

नगर परिषद के प्रतिनिधियों का मानदेय

वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष को अब ₹1700 की बढ़ोतरी के साथ ₹10200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. नगर परिषद के उपाध्यक्ष को ₹1400 बढ़ोतरी के साथ अब 8400 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि पहले ये मानदेय ₹7000 था. नगर परिषद के पार्षद को ₹700 बढ़ोतरी के साथ ₹4200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, इससे पहले पार्षद को ₹3500 मानदेय मिलता था.

नगर पंचायत सदस्यों का मानदेय

बजट घोषणा के अनुसार अब से नगर पंचायत के प्रधान को ₹1400 की बढ़ोतरी के साथ ₹8400 का मानदेय प्रतिमाह मिलेगा. वहीं, नगर पंचायत के उप प्रधान को ₹1100 की बढ़ोतरी के साथ ₹6600 का मानदेय प्राप्त होगा. जबकि नगर पंचायत के सदस्य को ₹700 की बढ़ोतरी के बाद ₹4200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने पेश किया ₹58,444 करोड़ का बजट, 1 अप्रैल से मिलेगी 4 फीसदी DA की किश्त

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती से उगाया गया अनाज MSP पर खरीदेगी हिमाचल सरकार, दूध का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. सीएम ने बजट में नगर निकायों के प्रतिनिधियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने नगर निकायों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है.

पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी

बजट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष को अब ₹4000 की बढ़ोतरी के साथ ₹24000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष को ₹3000 हजार की बढ़ोतरी के साथ अब ₹18000 मानदेय और जिला परिषद सदस्य को ₹1300 की बढ़ोतरी के साथ ₹7800 मानदेय प्रतिमाह मिलेगा.

पंचायत समिति सदस्यों का मानदेय

इसी तरह पंचायत समिति अध्यक्ष को बजट घोषणा के मुताबिक ₹1900 की बढ़ोतरी के साथ ₹11500 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि पंचायत समिति उपाध्यक्ष को ₹1400 की बढ़ोतरी के साथ ₹8400 मानदेय और पंचायत समिति सदस्य को ₹1200 की बढ़ोतरी के साथ ₹7200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय

वहीं, पंचायत प्रधान को ₹1200 बढ़ोतरी के साथ ₹7200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, जबकि पहले ये ₹6000 था. पंचायत उप प्रधान का मानदेय ₹800 की बढ़ोतरी के साथ ₹4800 कर दिया गया, जबकि पहले ये ₹4000 मिला था. पंचायत सदस्य को ग्राम पंचायत की प्रति माह बैठक में मिलने वाले मानदेय में ₹250 की बढ़ोतरी की है.

नगर निकायों के प्रतिनिधियों का मानदेय

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में नगर निकायों के प्रतिनिधियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. नगर निगम में महापौर के मानदेय में ₹4000 की बढ़ोतरी की है. अब तक मेयर को ₹20000 मानदेय मिलता है, लेकिन अब ये बढ़ाकर ₹24000 मानदेय तय किया गया है. वहीं, इसी तरह उपमहापौर को ₹3000 बढ़ोतरी ₹18000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, जबकि पहले डिप्टी मेयर को ₹15000 मानदेय मिलता था. इसी तरह नगर निगम काउंसलर को ₹1400 बढ़ोतरी के साथ ₹8400 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, पहले ये ₹7000 था.

नगर परिषद के प्रतिनिधियों का मानदेय

वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष को अब ₹1700 की बढ़ोतरी के साथ ₹10200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. नगर परिषद के उपाध्यक्ष को ₹1400 बढ़ोतरी के साथ अब 8400 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. जबकि पहले ये मानदेय ₹7000 था. नगर परिषद के पार्षद को ₹700 बढ़ोतरी के साथ ₹4200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, इससे पहले पार्षद को ₹3500 मानदेय मिलता था.

नगर पंचायत सदस्यों का मानदेय

बजट घोषणा के अनुसार अब से नगर पंचायत के प्रधान को ₹1400 की बढ़ोतरी के साथ ₹8400 का मानदेय प्रतिमाह मिलेगा. वहीं, नगर पंचायत के उप प्रधान को ₹1100 की बढ़ोतरी के साथ ₹6600 का मानदेय प्राप्त होगा. जबकि नगर पंचायत के सदस्य को ₹700 की बढ़ोतरी के बाद ₹4200 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: सीएम सुक्खू ने पेश किया ₹58,444 करोड़ का बजट, 1 अप्रैल से मिलेगी 4 फीसदी DA की किश्त

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती से उगाया गया अनाज MSP पर खरीदेगी हिमाचल सरकार, दूध का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय

Last Updated : Feb 17, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.