शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिलाओं को ₹1500 हर माह देने की घोषणा की है. वहीं, इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर फिर से झूठ बोल के आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, कांग्रेस पार्टी पिछले 70 सालों से झूठ बोलती आई है. केवल झूठे वादे करके और झूठी गारंटियां देकर बहनों का वोट बटोरती आई है.
राजीव बिंदल ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के महिलाओं को ₹1500 पेंशन देने के वादे पर तंज कसा है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "2022 में ₹1500 की झूठी गारंटी दी, घर-घर जाकर फार्म भरवाए और आज तक दिया कुछ नहीं. इसी प्रकार अब लोकसभा चुनाव आ गया, उसको देखकर दोबारा से सीएम सुखविंदर को ₹1500 की गारंटी याद आ गई और फार्म छाप दिए. अब कांग्रेस के झूठे लोग ये फाॅर्म लेकर घर-घर जाएंगे और फिर दोबारा बहनों का बरगलायेंगे".
राजीव बिंदल ने कहा, "हर घर को समझाना और बताना है कि कांग्रेस झूठी है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार झूठी और कांग्रेस की सभी गारंटियां झूठी हैं. इसलिए आओ पीएम मोदी की गारंटी के साथ चलें".
वही, महिला दिवस पर राजीव बिंदल ने प्रदेश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की बहनों के समग्र कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आज महिला दिवस के अवसर पर देश की समस्त बहनों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. गैस सिलेंडर के दामों में 100 रूपये की कमी करके बहनों को राहत प्रदान की. इतना ही नहीं उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले सिलेंडरों की सब्सिडी को 3 साल के लिए और बढ़ाने की घोषणा की है".
राजीव बिंदल ने कहा, "भाजपा हिमाचल की बहनों को बधाई देती हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करती है. कांग्रेस पार्टी ने महिला शक्ति वंदन अधिनियम को 40 साल तक लटका कर रखा. वहीं, पीएम मोदी ने राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश की महिलाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है".
राजीव बिंदल ने कहा, "40 करोड़ पक्के घर दिए जिसका मालिकाना हक महिलाओं को दिया गया. 11 करोड़ शौचालय बनाकर बहनों की इज्जत-आबरू की रक्षा की. 30 करोड़ बहनों को मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया. 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी और हजारों बहनों को ड्रोन दीदी बनाया जा रहा है. गरीब बहनों के जनधन के खाते खोले, आयुष्मान योजना से उनका इलाज करवाया और सही अर्थों में महिला कल्याण का काम किया".