ETV Bharat / state

'प्लीज चालान मत काटो, आपको आपकी पत्नी की कसम', करवा चौथ पर 'बेचारे पति' का दर्द वायरल, लोग ले रहे मजे

हिमाचल प्रदेश के एक 'बेचारे पति' की मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वोयरल हो रही है. जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे

बेचारे पति का दर्द वायरल
बेचारे पति का दर्द वायरल (Etv Bharat Gfx)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

शिमला: इन दिनों त्योहार का सीजन चल रहा है और बाजारों में त्योहार की रौनक देखते ही बनती है. खरीदारी भी जमकर हो रही है. इन दिनों भले लोग धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग में व्यस्त हैं लेकिन कुछ दिन पहले बाजार करवा चौथ की वजह से गुलजार थे. पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं इस दौरान जमकर शॉपिंग करती हैं. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में एक फनी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें हिमाचल नंबर की एक बाइक पर चालान ना काटने की गुजारिश करते हुए एक चिट्ठी चिपकाई हुई है. 'बेचारे पति' के नाम से लिखी इस चिट्ठी में उसका दर्द झलक रहा है, बहुत ही मजेदार अंदाज में चालान ना काटने की गुजारिश वाली ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची तो लोग भी तरह-तरह के फनी कमेंट करके मजे ले रहे हैं.

वायरल पोस्ट में क्या है ?

वायरल हो रही पोस्ट में हिमाचल नंबर की एक बाइक दिख रही है जिसपर एक चिट्ठी चिपकाई हुई है. इस चिट्ठी में बहुत ही फनी अंदाज में पुलिसवाले से चालान ना काटने की दरख्वास्त की गई है. इस चिट्ठी में लिखा है कि- 'पुलिस महोदय जी, मैं अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने गया हूं. कृपया चालान न काटे. खर्चा बहुत हो गया है. आपको आपकी पत्नी की कसम, बेचारा पति'

पति ने फनी अंदाज में पुलिस से की है चालान ना काटने की अपील
पति ने फनी अंदाज में पुलिस से की है चालान ना काटने की अपील (Social media)

यूजर्स ले रहे मजे

पहली नजर में लगता है कि बाइक पार्क की गई है और चालान ना कटे इसलिये शख्स ने बाइक पर एक चिट्ठी चिपका दी है. करवा चौथ पर बेचारे पति की पुलिस से दरख्वास्त और पुलिसवाले को पत्नी की दुहाई देने पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर करने के साथ-साथ कमेंट में चुटकी भी ले रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए पुलिसवाले से हाथ जोड़कर विनती की है कि 'प्लीज भाई जी त्योहार के मौके पर थोड़ा रहम करना हम सभी पर'

वहीं कुछ यूजर ने ये कहते हुए चुटकी ली है कि अगर पुलिस वाला अविवाहित हुआ या फिर कोई महिला पुलिसकर्मी हुई तो पत्नी की दुहाई काम नहीं आएगी. ऐसे कमेंट्स पर भी लोग मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं.

बाइक हिमाचल नंबर की है और हिमाचल प्रदेश इन दिनों वित्तीय संकट को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे में एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि 'सर हिमाचल सरकार पहले से बहुत घाटे में चल रही है चालान में कोई रियायत नहीं होनी चाहिए'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पत्नी की कसम दी है, अब तो चालान पक्का कटेगा'

एक्स पर भी ये पोस्ट वायरल हो रही है जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'चिंता मत कर भाई तू , पुलिस से ज्यादा चालान बीबी करेगी तेरा', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अगर फ़ोटो वाइरल हो गई तो भाई तो गयो !'

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इस बेचारे पति की पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस मजेदार पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स हो चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग इस पोस्ट को शेयर करने के साथ-साथ इसपर काफी फनी कमेंट्स कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती की इच्छुक बेटियां जल्द करें अप्लाई, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें भर्ती के नियम

शिमला: इन दिनों त्योहार का सीजन चल रहा है और बाजारों में त्योहार की रौनक देखते ही बनती है. खरीदारी भी जमकर हो रही है. इन दिनों भले लोग धनतेरस और दिवाली की शॉपिंग में व्यस्त हैं लेकिन कुछ दिन पहले बाजार करवा चौथ की वजह से गुलजार थे. पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं इस दौरान जमकर शॉपिंग करती हैं. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में एक फनी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें हिमाचल नंबर की एक बाइक पर चालान ना काटने की गुजारिश करते हुए एक चिट्ठी चिपकाई हुई है. 'बेचारे पति' के नाम से लिखी इस चिट्ठी में उसका दर्द झलक रहा है, बहुत ही मजेदार अंदाज में चालान ना काटने की गुजारिश वाली ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची तो लोग भी तरह-तरह के फनी कमेंट करके मजे ले रहे हैं.

वायरल पोस्ट में क्या है ?

वायरल हो रही पोस्ट में हिमाचल नंबर की एक बाइक दिख रही है जिसपर एक चिट्ठी चिपकाई हुई है. इस चिट्ठी में बहुत ही फनी अंदाज में पुलिसवाले से चालान ना काटने की दरख्वास्त की गई है. इस चिट्ठी में लिखा है कि- 'पुलिस महोदय जी, मैं अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ की शॉपिंग करने गया हूं. कृपया चालान न काटे. खर्चा बहुत हो गया है. आपको आपकी पत्नी की कसम, बेचारा पति'

पति ने फनी अंदाज में पुलिस से की है चालान ना काटने की अपील
पति ने फनी अंदाज में पुलिस से की है चालान ना काटने की अपील (Social media)

यूजर्स ले रहे मजे

पहली नजर में लगता है कि बाइक पार्क की गई है और चालान ना कटे इसलिये शख्स ने बाइक पर एक चिट्ठी चिपका दी है. करवा चौथ पर बेचारे पति की पुलिस से दरख्वास्त और पुलिसवाले को पत्नी की दुहाई देने पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर करने के साथ-साथ कमेंट में चुटकी भी ले रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए पुलिसवाले से हाथ जोड़कर विनती की है कि 'प्लीज भाई जी त्योहार के मौके पर थोड़ा रहम करना हम सभी पर'

वहीं कुछ यूजर ने ये कहते हुए चुटकी ली है कि अगर पुलिस वाला अविवाहित हुआ या फिर कोई महिला पुलिसकर्मी हुई तो पत्नी की दुहाई काम नहीं आएगी. ऐसे कमेंट्स पर भी लोग मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं.

बाइक हिमाचल नंबर की है और हिमाचल प्रदेश इन दिनों वित्तीय संकट को लेकर सुर्खियों में है. ऐसे में एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि 'सर हिमाचल सरकार पहले से बहुत घाटे में चल रही है चालान में कोई रियायत नहीं होनी चाहिए'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'पत्नी की कसम दी है, अब तो चालान पक्का कटेगा'

एक्स पर भी ये पोस्ट वायरल हो रही है जिसपर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'चिंता मत कर भाई तू , पुलिस से ज्यादा चालान बीबी करेगी तेरा', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अगर फ़ोटो वाइरल हो गई तो भाई तो गयो !'

सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के इस बेचारे पति की पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस मजेदार पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स हो चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग इस पोस्ट को शेयर करने के साथ-साथ इसपर काफी फनी कमेंट्स कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती की इच्छुक बेटियां जल्द करें अप्लाई, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें भर्ती के नियम

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.