शिमला: हिमाचल में देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 70.5 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य मुख्यालय में पोल डे मॉनीटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार शाम 6 बजे तक तीन विधानसभा क्षेत्रों में करीब 70.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. लोग सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे. मतदान शुरू होने से सुबह 11 बजे तक 15.99 मतदान प्रतिशतता दर्ज की गई, जो दोपहर एक बजे तक 48.52 प्रतिशत तक पहुंच गई. वहीं, शाम 6 बजे तक 70.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
नालागढ़, हमीरपुर और देहरा सीट पर हुई वोटिंग: इसमें सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक करीब 78.82 फीसदी मतदान हुआ हैं. इसी तरह से हमीरपुर में 65.78 फीसदी और देहरा में 65.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतदान प्रतिशतता के अन्तिम आंकड़े सभी पोलिंग पार्टियों के वापस लौटने और दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद ही जारी किए जाएंगे.
13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद: प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्म पत्नी कमलेश ठाकुर सहित 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनका भाग्य बुधवार को ईवीएम में कैद हो चुका है. मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी. इसी दिन दोपहर तक चुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएंगे. बता दें कि देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में हैं.
315 केंद्रों पर मतदाताओं ने डाला वोट: पूरी मतदान प्रक्रिया की रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 315 मतदान केंद्रों को लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से कवर किया गया. जिसकी राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी. प्रदेश में 6 मतदान केंद्र को महिलाओं ने, दिव्यांगजनों की ओर से 1 और युवाओं ने 3 मतदान केंद्र संचालित किए. इसके अतिरिक्त 9 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित भी किए गए थे.
मतदाताओं का आभार व्यक्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में हुए मतदान के अतिरिक्त 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 1523 और 348 दिव्यांगजन मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि 10 जून को हुई उपचुनावों की घोषणा से राज्य के जिला हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहित लागू हो जाने के बाद मतदान के दिन तक पुलिस, आयकर, राज्य कर एवं आबकारी, वन तथा उद्योग विभागों की प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की गई संयुक्त कार्यवाही में करीब 3.4 करोड़ की जब्ती की गई. मनीष गर्ग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पहली बार भाग लेने वाले युवा मतदाताओं, बुजुर्ग, महिल व दिव्यांगज सहित सभी श्रेणी के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव में नालागढ़ में सबसे ज्यादा मतदान, देहरा सबसे पीछे, जाने क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?