हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है. हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है. कांग्रेस ने 6 में से 4 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. जबकि बीजेपी की झोली में सिर्फ 2 ही सीटें आई हैं. वहीं, प्रदेश की जनता ने पूर्व बागी विधायकों राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो और रवि ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया है.
LIVE FEED
4:37 PM, 4 Jun 2024 (IST)
4 सीटों पर कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम, बीजेपी की झोली में आई सिर्फ 2 सीटें
हिमाचल प्रदेश में 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है. विधानसभा उपचुनाव की 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि 2 सीटें बीजेपी की झोली में आई हैं.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
निर्दलीय
वोट
मार्जिन
गगरेट
चैतन्य शर्मा
27281
हार
राकेश कालिया
35768
जीत
8487(कांग्रेस)
लाहौल स्पीति
रवि ठाकुर
3049
हार
अनुराधा राणा
9414
जीत
रामलाल मारकंडा
7454
हार
1960(कांग्रेस)
सुजानपुर
राजेंद्र राणा
27089
हार
रणजीत राणा
29529
जीत
2440(कांग्रेस)
कुटलैहड़
देवेंद्र भुट्टो
31497
हार
विवेक शर्मा
36853
जीत
5356(कांग्रेस)
धर्मशाला
सुधीर शर्मा
28066
जीत
देवेंद्र जग्गी
22540
हार
राकेश चौधरी
10770
हार
5526(बीजेपी)
बड़सर
इंद्र दत्त लखनपाल
33086
जीत
सुभाष ढटवालिया
30961
हार
2125(बीजेपी)
4:17 PM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर उपचुनाव में 2125 वोटों से जीते इंद्र दत्त लखनपाल, कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया
बड़सर विधानसभा उपचुनाव में सभी 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. भाजपा से इंद्र दत्त लखनपाल 2125 वोटों से जीत गए हैं. जबकि कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 30961 वोटों के साथ हार गए हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (12वां राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
33086
आगे
30961
पीछे
3:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में 5526 वोटों से जीते सुधीर शर्मा, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. भाजपा के सुधीर शर्मा 5526 वोटों से जीत गए हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 22540 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. वहीं, निर्दलीय राकेश चौधरी को 10770 वोट पड़े हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (10वां राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
28066
आगे
22540
पीछे
10770
पीछे
3:44 PM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में 4887 वोट से जीते कांग्रेस के विवेक शर्मा, देवेंद्र भुट्टो पिछड़े
कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के विवेक शर्मा 4887 वोट से जीत रहे हैं. वहीं, देवेंद्र भुट्टो 30841 वोटों के साथ पीछे हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (20वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
30841
पीछे
35728
आगे
2:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस, विवेक शर्मा 4272 वोटों आगे, देवेंद्र भुट्टो पिछड़े
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक शर्मा 4272 वोटों से जीत रहे हैं. जबकि भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 28887 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. हालांकि ताजा रुझानों को देखते हुए कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (18वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
28887
पीछे
33159
आगे
2:24 PM, 4 Jun 2024 (IST)
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में इन 2 सीटों पर बीजेपी को मिल रही बढ़त, कांग्रेस पीछे
धर्मशाला और बड़सर विधानसभा उपचुनावों में अभी तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. धर्मशाला में भाजपा के सुधीर शर्मा 4673 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 19937 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा बड़सर में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 29123 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
धर्मशाला
सुधीर शर्मा
24610
आगे
देवेंद्र जग्गी
19937
पीछे
4673(बीजेपी)
बड़सर
इंद्र दत्त लखनपाल
31564
आगे
सुभाष ढटवालिया
29123
पीछे
2441(बीजेपी)
1:34 PM, 4 Jun 2024 (IST)
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में आई 3 सीट, बीजेपी को इन सीटों पर लगा झटका
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों पर सभी राउंड में मतगणना पूरी हो गई है. गगरेट, लाहौल-स्पीति और सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बागियों को हराते हुए कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत अपने नाम की है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
गगरेट
चैतन्य शर्मा
26815
पीछे
राकेश कालिया
34785
आगे
7970 (कांग्रेस)
लाहौल स्पीति
रवि ठाकुर
2934
पीछे
अनुराधा राणा
8877
आगे
1786 (कांग्रेस)
सुजानपुर
राजेंद्र राणा
26403
पीछे
रणजीत राणा
28577
आगे
2174 (कांग्रेस)
1:20 PM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में चैतन्य शर्मा को बड़ा झटका, 7970 वोटों से जीते कांग्रेस के राकेश कालिया
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के राकेश कालिया 7970 लीड वोटों से जीत गए हैं. हालांकि इसकी अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि भाजपा के चैतन्य शर्मा को 26815 मत पड़े हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
26815
पीछे
34785
आगे
1:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीति में कांग्रेस जीती, अनुराधा राणा 1786 लीड से आगे
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस की अनुराधा राणा 1786 लीड वोटों से जीत गई हैं. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. जबकि रामलाल मारकंडा को 7091 वोट मिले हैं. भाजपा के रवि ठाकुर को सिर्फ 2934 वोट मिले हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया 6794 लीड वोट से आगे
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस के राकेश कालिया 6794 लीड वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि भाजपा के चैतन्य शर्मा 23345 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
23345
पीछे
30139
आगे
12:24 PM, 4 Jun 2024 (IST)
सुजानपुर में बड़ा उलट-फेर, मतगणना पूरी, कांग्रेस के रणजीत सिंह 2174 वोट से जीते अधिकारिक पुष्टि होना बाकी
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में बड़ा उलट-फेर हुआ है. 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. जिसमें भाजपा के राजेंद्र राणा को 26403 मिले हैं. जबकि कांग्रेस के रणजीत राणा को 28577 वोट पड़े हैं. कांग्रेस के रणजीत सिंह 2174 वोट से जीत रहे हैं. हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
राजेंद्र राणा (बीजेपी)
रणजीत राणा (कांग्रेस)
वोट
26403
पीछे
28577
आगे
12:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में 2716 लीट वोट से सुधीर शर्मा आगे, देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा के सुधीर शर्मा 2716 लीट वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि देवेंद्र जग्गी 11014 और राकेश चौधरी 1778 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (चौथा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
13730
आगे
11014
पीछे
1778
पीछे
12:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीति में 754 लीट वोटों के साथ अनुराधा राणा आगे, मारकंडा और रवि ठाकुर पीछे
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस की अनुराधा राणा 754 लीट वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं, रामलाल मारकंडा 6084 वोटों के साथ पिछड़ गए हैं. भाजपा के रवि ठाकुर को अभी तक 2422 वोट मिले हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
2422
पीछे
6838
आगे
6084
पीछे
5
11:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में 5341 लीड वोट से राकेश कालिया आगे, चैतन्य शर्मा पीछे
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राकेश कालिया 5341 लीड वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के चैतन्य शर्मा 16509 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
16509
पीछे
21850
आगे
11:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में 1347 वोटों से पिछड़े देवेंद्र भुट्टो, कांग्रेस के विवेक शर्मा आगे
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 15132 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के विवेक शर्मा 1347 वोटों की लीड के साथ आगे चल रहे हैं.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (9वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
15132
पीछे
16479
आगे
11:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर में 3445 वोटों की लीड के साथ इंद्र दत्त लखनपाल आगे, सुभाष ढटवालिया पिछड़े
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव से इंद्र दत्त लखनपाल 3445 वोटों की लीड के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, सुभाष ढटवालिया 19922 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
23367
आगे
19922
पीछे
11:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)
सुजानपुर में 332 सीटों से पीछड़े राजेंद्र राणा, रणजीत राणा को मिली बढ़त
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद राजेंद्र राणा 17675 वोटों के साथ पीछे हैं. जबकि कांग्रेस के रणजीत राणा 332 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (पांचवा राउंड)
प्रत्याशी
राजेंद्र राणा (बीजेपी)
रणजीत राणा (कांग्रेस)
वोट
17675
पीछे
18007
आगे
11:19 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल स्पीति में मारकंडा 1288 मतों से आगे, रवि ठाकुर और अनुराधा राणा पीछे
लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड की काउंटिग में कांग्रेस की अनुराधा राणा को 665 वोट मिले, भाजपा के रवि ठाकुर को 296 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार रामलाल मारकंडा को 413 वोट मिले. नोटा को 5 मत पड़े. सातवें राउंड के बाद रामलाल मारकंडा 1288 मतों से आगे चल रहे हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (सातवां राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
296
पीछे
665
आगे
413
पीछे
5
10:58 AM, 4 Jun 2024 (IST)
1576 वोटों की बढ़त के साथ सुधीर शर्मा आगे, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 8634 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. भाजपा के सुधीर शर्मा 1576 वोटों की बढ़त के साथ आगे हैं. वहीं, राकेश चौधरी को 627 वोट पड़े हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (तीसरा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
10210
आगे
8634
पीछे
627
पीछे
10:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
उपचुनाव में 3 सीटों पर भाजपा आगे, 2 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान-
लाहौल-स्पीति उपचुनाव में निर्दलीय राम लाल मारकंडा 1561 वोटों से आगे, कांग्रेस की अनुराधा राणा और बीजेपी के रवि ठाकुर पिछड़े
सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र राणा पीछे, कांग्रेस के रंजीत राणा 1066 वोटों से आगे
धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा के सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पीछे
गगरेट उपचुनाव में कांग्रेस के राजेश कालिया कांग्रेस से 1304 वोटों से आगे, भाजपा के चैतन्य शर्मा पिछड़े
बड़सर उपचुनाव में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 1790 वोटों से आगे, कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया पिछडे़
कुटलैहड़ उपचुनाव में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 891 वोटों से आगे, कांग्रेस के विवेक शर्मा पीछे
10:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)
मतगणना के बीच शिमला के कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. वहीं, इस दौरान शिमला के कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.
शिमला के कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा (ETV Bharat)
10:12 AM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में दूसरे राउंड के बाद सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के दूसरे राउंड में सुधीर शर्मा पिछड़ गए हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी को 3810 वोटों मिले हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार राकेश चौधरी को 131 वोट पड़े हैं. दूसरे राउंड के बाद सुधीर शर्मा को कुल 6763 वोट मिले हैं. जबकि देवेंद्र जग्गी को कुल 6466 वोट पड़े हैं. जबकि राकेश चौधरी को कुल 232 वोट पड़े हैं. सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (दूसरा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
3492
पीछे
3810
आगे
131
पीछे
10:03 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीती में रवि ठाकुर और अनुराधा राणा पिछड़ी, 753 वोटों के साथ मारकंडा आगे
लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड में रवि ठाकुर 76 वोटों के साथ सबसे पीछे चल रहे हैं. अनुराधा राणा को 386 वोट पड़े हैं. नोटा को भी 5 मत मिले हैं. वहीं, 977 वोटों की लीड के साथ रामलाल मारकंडा ने बढ़त बनाई हुई है.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (दूसरा राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
76
पीछे
386
पीछे
753
आगे
5
9:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर उपचुनाव में सुभाष ढटवालिया पिछड़े, इंद्र दत्त लखनपाल 43 वोटों की बढ़त से आगे
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के पहले राउंड में कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 43 वोट से पीछे चल रहे हैं. जबकि 2928 वोटों के साथ भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल ने 43 वोटों की बढ़त बनाई हुई है.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
2928
आगे
2885
पीछे
9:48 AM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ से विवेक शर्मा 388 वोटों से पीछे, देवेंद्र भुट्टो को मिली बढ़त
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विवेक शर्मा पीछे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो 388 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
1775
आगे
1387
पीछे
9:37 AM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया को मिली 315 वोटों की बढ़त
गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चैतन्य शर्मा पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के राकेश कालिया 315 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
2140
पीछे
2491
आगे
9:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल स्पीति उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस पिछड़ी, रामलाल मारकंडा को मिली बढ़त
लाहौल स्पीति उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामलाल मारकंड आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस की अनुराधा राणा और बीजेपी से रवि ठाकुर पीछे चल रहे हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
वोट
235
पीछे
475
पीछे
1085
आगे
9:18 AM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में देवेंद्र जग्गी पिछड़े, सुधीर शर्मा को मिली बढ़त
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के रूझान आना शुरू हो गए हैं. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पीछे चल रहे हैं. राकेश चौधरी को 107 वोट मिले हैं. सुधीर शर्मा को 615 वोटों की लीड मिली है.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
3271
आगे
2656
पीछे
107
पीछे
7:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
मतगणना शुरू, बागियों की किस्मत का होगा फैसला, BJP-कांग्रेस में किसे मिलेगी बढ़त...
हिमाचल प्रदेश में आज 6 सीटों विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में चुनावों के रूझान आना शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस के बागियों एवं भाजपा के प्रत्याशियों को जनता ने कितना स्वीकार किया है या फिर कितना नकार दिया है, ये आज साफ हो जाएगा. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, गगरेट से चैतन्य शर्मा और लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने भी सभी 6 बागियों को उपचुनाव में टिकट देकर उतारा था. चुनाव प्रचार के दौरान बागियों और सुक्खू सरकार में खूब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला. वहीं, आज इस पर पूर्ण रूप से विराम लग जाएगा और जीत बागियों की होती है या फिर सुक्खू सरकार की, नतीजे सामने आते ही साफ हो जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है. हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है. कांग्रेस ने 6 में से 4 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. जबकि बीजेपी की झोली में सिर्फ 2 ही सीटें आई हैं. वहीं, प्रदेश की जनता ने पूर्व बागी विधायकों राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो और रवि ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया है.
LIVE FEED
4:37 PM, 4 Jun 2024 (IST)
4 सीटों पर कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम, बीजेपी की झोली में आई सिर्फ 2 सीटें
हिमाचल प्रदेश में 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है. विधानसभा उपचुनाव की 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जबकि 2 सीटें बीजेपी की झोली में आई हैं.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
निर्दलीय
वोट
मार्जिन
गगरेट
चैतन्य शर्मा
27281
हार
राकेश कालिया
35768
जीत
8487(कांग्रेस)
लाहौल स्पीति
रवि ठाकुर
3049
हार
अनुराधा राणा
9414
जीत
रामलाल मारकंडा
7454
हार
1960(कांग्रेस)
सुजानपुर
राजेंद्र राणा
27089
हार
रणजीत राणा
29529
जीत
2440(कांग्रेस)
कुटलैहड़
देवेंद्र भुट्टो
31497
हार
विवेक शर्मा
36853
जीत
5356(कांग्रेस)
धर्मशाला
सुधीर शर्मा
28066
जीत
देवेंद्र जग्गी
22540
हार
राकेश चौधरी
10770
हार
5526(बीजेपी)
बड़सर
इंद्र दत्त लखनपाल
33086
जीत
सुभाष ढटवालिया
30961
हार
2125(बीजेपी)
4:17 PM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर उपचुनाव में 2125 वोटों से जीते इंद्र दत्त लखनपाल, कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया
बड़सर विधानसभा उपचुनाव में सभी 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. भाजपा से इंद्र दत्त लखनपाल 2125 वोटों से जीत गए हैं. जबकि कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 30961 वोटों के साथ हार गए हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (12वां राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
33086
आगे
30961
पीछे
3:47 PM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में 5526 वोटों से जीते सुधीर शर्मा, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. भाजपा के सुधीर शर्मा 5526 वोटों से जीत गए हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 22540 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. वहीं, निर्दलीय राकेश चौधरी को 10770 वोट पड़े हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (10वां राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
28066
आगे
22540
पीछे
10770
पीछे
3:44 PM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में 4887 वोट से जीते कांग्रेस के विवेक शर्मा, देवेंद्र भुट्टो पिछड़े
कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के विवेक शर्मा 4887 वोट से जीत रहे हैं. वहीं, देवेंद्र भुट्टो 30841 वोटों के साथ पीछे हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (20वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
30841
पीछे
35728
आगे
2:46 PM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस, विवेक शर्मा 4272 वोटों आगे, देवेंद्र भुट्टो पिछड़े
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक शर्मा 4272 वोटों से जीत रहे हैं. जबकि भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 28887 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. हालांकि ताजा रुझानों को देखते हुए कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (18वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
28887
पीछे
33159
आगे
2:24 PM, 4 Jun 2024 (IST)
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में इन 2 सीटों पर बीजेपी को मिल रही बढ़त, कांग्रेस पीछे
धर्मशाला और बड़सर विधानसभा उपचुनावों में अभी तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. धर्मशाला में भाजपा के सुधीर शर्मा 4673 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 19937 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा बड़सर में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 2441 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 29123 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
धर्मशाला
सुधीर शर्मा
24610
आगे
देवेंद्र जग्गी
19937
पीछे
4673(बीजेपी)
बड़सर
इंद्र दत्त लखनपाल
31564
आगे
सुभाष ढटवालिया
29123
पीछे
2441(बीजेपी)
1:34 PM, 4 Jun 2024 (IST)
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में आई 3 सीट, बीजेपी को इन सीटों पर लगा झटका
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव की 3 सीटों पर सभी राउंड में मतगणना पूरी हो गई है. गगरेट, लाहौल-स्पीति और सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बागियों को हराते हुए कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत अपने नाम की है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हिमाचल विधानसभा
उपचुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
गगरेट
चैतन्य शर्मा
26815
पीछे
राकेश कालिया
34785
आगे
7970 (कांग्रेस)
लाहौल स्पीति
रवि ठाकुर
2934
पीछे
अनुराधा राणा
8877
आगे
1786 (कांग्रेस)
सुजानपुर
राजेंद्र राणा
26403
पीछे
रणजीत राणा
28577
आगे
2174 (कांग्रेस)
1:20 PM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में चैतन्य शर्मा को बड़ा झटका, 7970 वोटों से जीते कांग्रेस के राकेश कालिया
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के राकेश कालिया 7970 लीड वोटों से जीत गए हैं. हालांकि इसकी अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि भाजपा के चैतन्य शर्मा को 26815 मत पड़े हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
26815
पीछे
34785
आगे
1:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीति में कांग्रेस जीती, अनुराधा राणा 1786 लीड से आगे
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस की अनुराधा राणा 1786 लीड वोटों से जीत गई हैं. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. जबकि रामलाल मारकंडा को 7091 वोट मिले हैं. भाजपा के रवि ठाकुर को सिर्फ 2934 वोट मिले हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया 6794 लीड वोट से आगे
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस के राकेश कालिया 6794 लीड वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि भाजपा के चैतन्य शर्मा 23345 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
23345
पीछे
30139
आगे
12:24 PM, 4 Jun 2024 (IST)
सुजानपुर में बड़ा उलट-फेर, मतगणना पूरी, कांग्रेस के रणजीत सिंह 2174 वोट से जीते अधिकारिक पुष्टि होना बाकी
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में बड़ा उलट-फेर हुआ है. 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. जिसमें भाजपा के राजेंद्र राणा को 26403 मिले हैं. जबकि कांग्रेस के रणजीत राणा को 28577 वोट पड़े हैं. कांग्रेस के रणजीत सिंह 2174 वोट से जीत रहे हैं. हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
राजेंद्र राणा (बीजेपी)
रणजीत राणा (कांग्रेस)
वोट
26403
पीछे
28577
आगे
12:15 PM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में 2716 लीट वोट से सुधीर शर्मा आगे, देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा के सुधीर शर्मा 2716 लीट वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि देवेंद्र जग्गी 11014 और राकेश चौधरी 1778 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (चौथा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
13730
आगे
11014
पीछे
1778
पीछे
12:04 PM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीति में 754 लीट वोटों के साथ अनुराधा राणा आगे, मारकंडा और रवि ठाकुर पीछे
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कांग्रेस की अनुराधा राणा 754 लीट वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं, रामलाल मारकंडा 6084 वोटों के साथ पिछड़ गए हैं. भाजपा के रवि ठाकुर को अभी तक 2422 वोट मिले हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (11वां राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
2422
पीछे
6838
आगे
6084
पीछे
5
11:56 AM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में 5341 लीड वोट से राकेश कालिया आगे, चैतन्य शर्मा पीछे
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राकेश कालिया 5341 लीड वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा के चैतन्य शर्मा 16509 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
16509
पीछे
21850
आगे
11:47 AM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ में 1347 वोटों से पिछड़े देवेंद्र भुट्टो, कांग्रेस के विवेक शर्मा आगे
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 15132 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के विवेक शर्मा 1347 वोटों की लीड के साथ आगे चल रहे हैं.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (9वां राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
15132
पीछे
16479
आगे
11:34 AM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर में 3445 वोटों की लीड के साथ इंद्र दत्त लखनपाल आगे, सुभाष ढटवालिया पिछड़े
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव से इंद्र दत्त लखनपाल 3445 वोटों की लीड के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, सुभाष ढटवालिया 19922 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (8वां राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
23367
आगे
19922
पीछे
11:26 AM, 4 Jun 2024 (IST)
सुजानपुर में 332 सीटों से पीछड़े राजेंद्र राणा, रणजीत राणा को मिली बढ़त
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद राजेंद्र राणा 17675 वोटों के साथ पीछे हैं. जबकि कांग्रेस के रणजीत राणा 332 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (पांचवा राउंड)
प्रत्याशी
राजेंद्र राणा (बीजेपी)
रणजीत राणा (कांग्रेस)
वोट
17675
पीछे
18007
आगे
11:19 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल स्पीति में मारकंडा 1288 मतों से आगे, रवि ठाकुर और अनुराधा राणा पीछे
लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड की काउंटिग में कांग्रेस की अनुराधा राणा को 665 वोट मिले, भाजपा के रवि ठाकुर को 296 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार रामलाल मारकंडा को 413 वोट मिले. नोटा को 5 मत पड़े. सातवें राउंड के बाद रामलाल मारकंडा 1288 मतों से आगे चल रहे हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (सातवां राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
296
पीछे
665
आगे
413
पीछे
5
10:58 AM, 4 Jun 2024 (IST)
1576 वोटों की बढ़त के साथ सुधीर शर्मा आगे, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पिछड़े
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी 8634 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं. भाजपा के सुधीर शर्मा 1576 वोटों की बढ़त के साथ आगे हैं. वहीं, राकेश चौधरी को 627 वोट पड़े हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (तीसरा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
10210
आगे
8634
पीछे
627
पीछे
10:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
उपचुनाव में 3 सीटों पर भाजपा आगे, 2 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद रुझान-
लाहौल-स्पीति उपचुनाव में निर्दलीय राम लाल मारकंडा 1561 वोटों से आगे, कांग्रेस की अनुराधा राणा और बीजेपी के रवि ठाकुर पिछड़े
सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र राणा पीछे, कांग्रेस के रंजीत राणा 1066 वोटों से आगे
धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा के सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे, कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पीछे
गगरेट उपचुनाव में कांग्रेस के राजेश कालिया कांग्रेस से 1304 वोटों से आगे, भाजपा के चैतन्य शर्मा पिछड़े
बड़सर उपचुनाव में भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल 1790 वोटों से आगे, कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया पिछडे़
कुटलैहड़ उपचुनाव में भाजपा के देवेंद्र भुट्टो 891 वोटों से आगे, कांग्रेस के विवेक शर्मा पीछे
10:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)
मतगणना के बीच शिमला के कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. वहीं, इस दौरान शिमला के कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.
शिमला के कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा (ETV Bharat)
10:12 AM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में दूसरे राउंड के बाद सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के दूसरे राउंड में सुधीर शर्मा पिछड़ गए हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी को 3810 वोटों मिले हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार राकेश चौधरी को 131 वोट पड़े हैं. दूसरे राउंड के बाद सुधीर शर्मा को कुल 6763 वोट मिले हैं. जबकि देवेंद्र जग्गी को कुल 6466 वोट पड़े हैं. जबकि राकेश चौधरी को कुल 232 वोट पड़े हैं. सुधीर शर्मा 297 वोटों से आगे हैं.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (दूसरा राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
3492
पीछे
3810
आगे
131
पीछे
10:03 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल-स्पीती में रवि ठाकुर और अनुराधा राणा पिछड़ी, 753 वोटों के साथ मारकंडा आगे
लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड में रवि ठाकुर 76 वोटों के साथ सबसे पीछे चल रहे हैं. अनुराधा राणा को 386 वोट पड़े हैं. नोटा को भी 5 मत मिले हैं. वहीं, 977 वोटों की लीड के साथ रामलाल मारकंडा ने बढ़त बनाई हुई है.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (दूसरा राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
नोटा
वोट
76
पीछे
386
पीछे
753
आगे
5
9:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
बड़सर उपचुनाव में सुभाष ढटवालिया पिछड़े, इंद्र दत्त लखनपाल 43 वोटों की बढ़त से आगे
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के पहले राउंड में कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया 43 वोट से पीछे चल रहे हैं. जबकि 2928 वोटों के साथ भाजपा के इंद्र दत्त लखनपाल ने 43 वोटों की बढ़त बनाई हुई है.
बड़सर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल (बीजेपी)
सुभाष ढटवालिया (कांग्रेस)
वोट
2928
आगे
2885
पीछे
9:48 AM, 4 Jun 2024 (IST)
कुटलैहड़ से विवेक शर्मा 388 वोटों से पीछे, देवेंद्र भुट्टो को मिली बढ़त
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विवेक शर्मा पीछे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र भुट्टो 388 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
देवेंद्र भुट्टो (बीजेपी)
विवेक शर्मा (कांग्रेस)
वोट
1775
आगे
1387
पीछे
9:37 AM, 4 Jun 2024 (IST)
गगरेट में चैतन्य शर्मा पिछड़े, राकेश कालिया को मिली 315 वोटों की बढ़त
गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चैतन्य शर्मा पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के राकेश कालिया 315 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
गगरेट विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
चैतन्य शर्मा (बीजेपी)
राकेश कालिया (कांग्रेस)
वोट
2140
पीछे
2491
आगे
9:29 AM, 4 Jun 2024 (IST)
लाहौल स्पीति उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस पिछड़ी, रामलाल मारकंडा को मिली बढ़त
लाहौल स्पीति उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामलाल मारकंड आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस की अनुराधा राणा और बीजेपी से रवि ठाकुर पीछे चल रहे हैं.
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
रवि ठाकुर (बीजेपी)
अनुराधा राणा (कांग्रेस)
रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
वोट
235
पीछे
475
पीछे
1085
आगे
9:18 AM, 4 Jun 2024 (IST)
धर्मशाला में देवेंद्र जग्गी पिछड़े, सुधीर शर्मा को मिली बढ़त
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के रूझान आना शुरू हो गए हैं. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से सुधीर शर्मा आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी पीछे चल रहे हैं. राकेश चौधरी को 107 वोट मिले हैं. सुधीर शर्मा को 615 वोटों की लीड मिली है.
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव (फर्स्ट राउंड)
प्रत्याशी
सुधीर शर्मा (बीजेपी)
देवेंद्र जग्गी (कांग्रेस)
राकेश चौधरी (निर्दलीय)
वोट
3271
आगे
2656
पीछे
107
पीछे
7:54 AM, 4 Jun 2024 (IST)
मतगणना शुरू, बागियों की किस्मत का होगा फैसला, BJP-कांग्रेस में किसे मिलेगी बढ़त...
हिमाचल प्रदेश में आज 6 सीटों विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में चुनावों के रूझान आना शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस के बागियों एवं भाजपा के प्रत्याशियों को जनता ने कितना स्वीकार किया है या फिर कितना नकार दिया है, ये आज साफ हो जाएगा. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, गगरेट से चैतन्य शर्मा और लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने भी सभी 6 बागियों को उपचुनाव में टिकट देकर उतारा था. चुनाव प्रचार के दौरान बागियों और सुक्खू सरकार में खूब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला. वहीं, आज इस पर पूर्ण रूप से विराम लग जाएगा और जीत बागियों की होती है या फिर सुक्खू सरकार की, नतीजे सामने आते ही साफ हो जाएगा.