धर्मशाला: लोकसभा का चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. एक जून को लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पूरे देश की नजर सांतवें चरण में होने वाले चुनाव पर टिक गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार को लेकर हिमाचल में जमावड़ा लगाए हुए हैं. इसी बाबत बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल के कांगड़ा जिला स्थित धर्मशाला पुलिस ग्राउंड पहुंचे. लोगों से लोकसभा की चारों सीट सहित विधानसभा उपचुनाव की सभी छह सीटों पर जीत दिलाने की अपील लोगों से की.
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान लोगों से कहा कि लोकसभा की चार सीटों पर जीत दिलाकर मोदी सरकार को मजबूत बनाएं. साथ ही विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाकर हिमाचल में कमल फूल की सरकार बनाएं. अमित शाह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार बस कुछ ही दिनों की मेहमान है. छह विधायकों के जीतते ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
धर्माशाला विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुधीर शर्मा, अमित शाह के साथ मंच साझा कर रहे थे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा बीजेपी की ओर से विधायक प्रत्याशी सुधीर शर्मा और इनके अन्य पांच साथियों को वोट करके विजय दिलाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार हिमाचल में बनते ही राज्य में परिवर्तन होगा. प्रदेश में हर वर्ग के लोगों का विकास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का दावा, हिमाचल में फिर बनेगी कमल फूल की सरकार