ETV Bharat / state

बहरोड में बदहाल सड़क, हर दिन लगता है जाम, विधायक की सख्ती के बाद अब NHAI ने ली सुध - Highway jammed in Behrod

बरसात के कारण बहरोड क्षेत्र में हाईवे पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं, जिसके कारण रोजाना जाम लग रहा है. बहरोड विधायक ने एनएचएआई के कर्मचारियों को बुलाकर जल्द से जल्द हाईवे की सर्विस लाइन ठीक करने के आदेश दिए हैं ताकि जाम से राहत मिले.

Highway jammed in Behrod
बहरोड में लगा जाम (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 7:36 AM IST

बहरोड. दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए जिस हाईवे पर महज पांच घंटे लगते थे, आज दस-बारह घंटे लग रहे है. बहरोड के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. हाईवे का निर्माण समय कम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन जाम के कारण हालात विपरित है. कई घंटों जाम में फंसे होने पर कारण हालत बीमार जैसे हो जाते हैं, लेकिन ना केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे रही है. वहीं प्रशासन भी मौन बना हुआ है. खुद सरकार के नुमाइंदे भी इस जाम में फंसे रहते है.

सड़क में गड्डे या गड्ढों में सड़क : बरसात के बाद हाईवे की हालत बड़ी ही दयनीय हो गई है. पता ही नहीं चलता की सड़क में गड्डे है या फिर गड्डों में सड़क. ट्रक डम्फर हो या फिर छोटी गाड़ियां सब हिचकोले मारते चलते हैं. बीच सड़क में कई बार गाड़ियां फंस जाती है. आज हाईवे पर पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है. साथ ही हादसे तो हाईवे पर हो रहे गड्ढों के कारण रोजाना हो रहे हैं.

बहरोड विधायक की फटकार के बाद सर्विस लाइन का काम शुरू : पिछले चार दिनों से लग रहे कई किलोमीटर लंबे जाम से जहां वाहन चालक परेशान थे तो कस्बे में रहने वाले लोगों का जीना भी मुस्किल हो गया था. हाईवे पर बने होटल संचालक भी उसकी चपेट में आ रहे हैं, जिनका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया. जर्जर हाईवे की शिकायत बहरोड विधायक जसवंत सिंह यादव से की तो उन्होंने जनता की परेशानी हो देखते हुए जिला कलेक्टर को अवगत कराया, जिसके बाद आनन-फानन में उपखंड कार्यालय में एसडीएम रामकिशोर मीणा ने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग और नगर परिषद की बैठक कर सख्त निर्देश दिए और कहा कि एक-दो दिन में लगने वाले जाम से तुरंत लोगों को राहत मिले, इसके लिए काम शुरू करें. प्रशासन के द्वारा मिले आदेश के बाद मंगलवार शाम से ही हाईवे निर्माण कंपनी के द्वारा काम शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें : बहरोड में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 8 किलोमीटर तक लंबा जाम, परेशान हुए वाहन चालक

बहरोड उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि बरसात के कारण बहरोड क्षेत्र में हाईवे पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं, जिसके कारण रोजाना जाम लग रहा है. एनएचएआई के कर्मचारियों को बुलाकर जल्द से जल्द हाइवे की सर्विस लाइन ठीक करने के आदेश दिए हैं ताकि जाम से राहत मिले.

बहरोड. दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए जिस हाईवे पर महज पांच घंटे लगते थे, आज दस-बारह घंटे लग रहे है. बहरोड के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. हाईवे का निर्माण समय कम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन जाम के कारण हालात विपरित है. कई घंटों जाम में फंसे होने पर कारण हालत बीमार जैसे हो जाते हैं, लेकिन ना केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे रही है. वहीं प्रशासन भी मौन बना हुआ है. खुद सरकार के नुमाइंदे भी इस जाम में फंसे रहते है.

सड़क में गड्डे या गड्ढों में सड़क : बरसात के बाद हाईवे की हालत बड़ी ही दयनीय हो गई है. पता ही नहीं चलता की सड़क में गड्डे है या फिर गड्डों में सड़क. ट्रक डम्फर हो या फिर छोटी गाड़ियां सब हिचकोले मारते चलते हैं. बीच सड़क में कई बार गाड़ियां फंस जाती है. आज हाईवे पर पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है. साथ ही हादसे तो हाईवे पर हो रहे गड्ढों के कारण रोजाना हो रहे हैं.

बहरोड विधायक की फटकार के बाद सर्विस लाइन का काम शुरू : पिछले चार दिनों से लग रहे कई किलोमीटर लंबे जाम से जहां वाहन चालक परेशान थे तो कस्बे में रहने वाले लोगों का जीना भी मुस्किल हो गया था. हाईवे पर बने होटल संचालक भी उसकी चपेट में आ रहे हैं, जिनका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया. जर्जर हाईवे की शिकायत बहरोड विधायक जसवंत सिंह यादव से की तो उन्होंने जनता की परेशानी हो देखते हुए जिला कलेक्टर को अवगत कराया, जिसके बाद आनन-फानन में उपखंड कार्यालय में एसडीएम रामकिशोर मीणा ने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग और नगर परिषद की बैठक कर सख्त निर्देश दिए और कहा कि एक-दो दिन में लगने वाले जाम से तुरंत लोगों को राहत मिले, इसके लिए काम शुरू करें. प्रशासन के द्वारा मिले आदेश के बाद मंगलवार शाम से ही हाईवे निर्माण कंपनी के द्वारा काम शुरू किया गया.

इसे भी पढ़ें : बहरोड में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 8 किलोमीटर तक लंबा जाम, परेशान हुए वाहन चालक

बहरोड उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि बरसात के कारण बहरोड क्षेत्र में हाईवे पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं, जिसके कारण रोजाना जाम लग रहा है. एनएचएआई के कर्मचारियों को बुलाकर जल्द से जल्द हाइवे की सर्विस लाइन ठीक करने के आदेश दिए हैं ताकि जाम से राहत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.