नई दिल्लीः दिल्ली में भीषण गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं है, यहां तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया जो गुरुवार को 48.8 डिग्री पहुंच गया है. यह सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. बीते 10 दिनों में सबसे अधिक तापमान है न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया, हालांकि कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया.
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर लू का प्रकोप रहेगा. जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. 15 जून को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम 30 डिग्री रह सकता है. आसमान साफ रहेगा.
जानिए, कैसा है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 178, गुरुग्राम 198, गाजियाबाद में 175, ग्रेटर नोएडा में 222 और नोएडा में 183 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक 320 AQI बना हुआ है, जबकि दिल्ली के 5 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 281, जहांगीरपुरी में 233, नरेला में 230, पूषा में 217, मुंडका में 231 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 176, एनएसआईटी द्वारका में 116, डीटीयू में 181, सिरी फोर्ट में 167, मंदिर मार्ग में 130, आरके पुरम में 154, पंजाबी बाग में 169, आया नगर में 129, लोधी रोड में 122, नॉर्थ कैंपस डीयू में 145, मथुरा रोड में 160, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 151, नेहरू नगर में 140, द्वारका सेक्टर 8 में 174, डॉ करणी सिंह 152, अशोक विहार में 151, सोनिया विहार में 160, ओखला फेस टू में 163, वजीरपुर में 170, श्री अरविंदो मार्ग में 165, दिलशाद गार्डन में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग में 169 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी एंटी डस्ट कैंपेन, 12 सूत्रीय फोकस प्वाइंट निर्धारित
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में जल संकट गहराया, हिमाचल प्रदेश ने कहा- हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं