धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर की राजपूत कॉलोनी रोड़ हाइवे रोड़ पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. पशुओं को चराने अपने खेत पर जा रही एक बुजुर्ग महिला को तेज गति क्रेटा कार ने बुरी तरह कुचल दिया. घटना के बाद घायल महिला को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल महिला को जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
बाड़ी कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि बाड़ी शहर के ठाकुर पाड़ा स्थित गर्ग पेट्रोल पंप से संत नगर हाइवे को जाने वाले रास्ते पर यह सड़क दुर्घटना हुई है. तेज गति कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. जिसमें उसकी हालत गंभीर होने पर धौलपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के शव को परिजन बाड़ी लेकर आये.
पढ़ें: Rajasthan: ट्रेलर ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
परिजनों की मौजूदगी में 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला कृष्णा पत्नी कप्तान सिंह ठाकुर निवासी ठाकुर पाड़ा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बुजुर्ग महिला कृष्णा की मौत के बाद शहर के ठाकुर पाड़ा मोहल्ले में शोक छाया है. बुजुर्ग महिला के दो लड़के और तीन लड़कियां हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. वह रोज अपने पशुओं को लेकर खेत पर जाती थी. अचानक आज खेत पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई.