ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवा विस्तार के लिए 147 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी - FIRE SERVICE EXPANSION

छत्तीसगढ़ में आपदाओं के दौरान जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए करोड़ों रुपये की सौगात केंद्र की तरफ से मिली है.

FIRE SERVICE EXPANSION
छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवा विस्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 11:19 AM IST

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने अग्निशमन सेवाओं के "विस्तार और आधुनिकीकरण" के तहत तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. समिति ने तीन राज्यों, छत्तीसगढ़ ओडिशा और पश्चिम बंगाल को ये सौगात दी है.

छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवा विस्तार के लिए पैकेज: समिति में वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य हैं. समिति ने छत्तीसगढ़ के लिए 147.76 करोड़ रुपये, ओडिशा के लिए 201.10 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल के लिए 376.76 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इन परियोजनाओं से आपदाओं के दौरान जान-माल को होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को रोका जा सकेगा.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत कुल 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 15 राज्यों के 2,542.12 करोड़ रुपये के कुल व्यय के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

इस वर्ष के दौरान राज्यों को 21,026 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है. इसमें राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से 26 राज्यों को 14,878.40 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 15 राज्यों को 4,637.66 करोड़ रुपये, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) से 11 राज्यों को 1,385.45 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) से तीन राज्यों को 124.93 करोड़ रुपये शामिल हैं.

कोर्ट के आदेश पर पांच अफसरों के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में दर्ज हुई FIR
कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत का मामला, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
कोरिया में धान खरीदी की तैयारी, फसल गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंची कलेक्टर

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने अग्निशमन सेवाओं के "विस्तार और आधुनिकीकरण" के तहत तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. समिति ने तीन राज्यों, छत्तीसगढ़ ओडिशा और पश्चिम बंगाल को ये सौगात दी है.

छत्तीसगढ़ में अग्निशमन सेवा विस्तार के लिए पैकेज: समिति में वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सदस्य हैं. समिति ने छत्तीसगढ़ के लिए 147.76 करोड़ रुपये, ओडिशा के लिए 201.10 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल के लिए 376.76 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इन परियोजनाओं से आपदाओं के दौरान जान-माल को होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को रोका जा सकेगा.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत कुल 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 15 राज्यों के 2,542.12 करोड़ रुपये के कुल व्यय के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

इस वर्ष के दौरान राज्यों को 21,026 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है. इसमें राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से 26 राज्यों को 14,878.40 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 15 राज्यों को 4,637.66 करोड़ रुपये, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) से 11 राज्यों को 1,385.45 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) से तीन राज्यों को 124.93 करोड़ रुपये शामिल हैं.

कोर्ट के आदेश पर पांच अफसरों के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में दर्ज हुई FIR
कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत का मामला, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
कोरिया में धान खरीदी की तैयारी, फसल गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंची कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.