ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर के नौ वकीलों को इस वजह से दिया नोटिस - High court news - HIGH COURT NEWS

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर के नौ वकीलों को नोटिस दिया है. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए जानते हैं.

ोे्ि
े्ि (photo creditछ ाून)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:52 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर नगर के नौ वकीलों को अवमानना नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए.

इन वकीलों पर कोर्ट में आपसी विवाद व अफ़रातफ़री फैलाने और न्यायालय की गरिमा गिराने का आरोप है. हाईकोर्ट ने कहा कि इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. साथ ही प्रथमदृष्टया अवमानना का केस बनता है. कोर्ट ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मधुलता त्रिपाठी की शिकायत व जिला जज की रिपोर्ट की कॉपी नोटिस के साथ वकीलों को भेजने का निर्देश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति एमएएच इदरीसी की खंडपीठ ने चंदन सोनकर व अन्य के खिलाफ भेजी गई जिला जज कानपुर नगर की रिपोर्ट पर अवमानना मामले की सुनवाई करते हुए दिया है.

मामले के तथ्यों के अनुसार गत आठ फरवरी को मजिस्ट्रेट न्यायिक कार्य कर रही थीं तो आपसी विवाद के मुकदमे को लेकर वकील आपस में बहस करने लगे फिर गाली-गलौज व धमकाने लगे. यह देख मजिस्ट्रेट अपने चैंबर में चली गईं तो पेशकार ने बताया कि 35-40 अधिवक्ता आपस में झगड़ रहे हैं. वे अनियंत्रित हो चुके हैं. तीन केस में दोनों पक्ष वकील हैं और वे आपस‌ में झगड़ रहे हैं. इसकी शिकायत जिला जज से की गई. जिला जज ने नौ फरवरी को रिपोर्ट भेजकर अवमानना कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर वकीलों से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ेंःयूपी की इन 14 सीटों पर किसकी लग सकती है लाॅटरी, कौन मुश्किल में? एक क्लिक में जानिए- चुनावी गणित

ये भी पढे़ंःमोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर नगर के नौ वकीलों को अवमानना नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए.

इन वकीलों पर कोर्ट में आपसी विवाद व अफ़रातफ़री फैलाने और न्यायालय की गरिमा गिराने का आरोप है. हाईकोर्ट ने कहा कि इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. साथ ही प्रथमदृष्टया अवमानना का केस बनता है. कोर्ट ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मधुलता त्रिपाठी की शिकायत व जिला जज की रिपोर्ट की कॉपी नोटिस के साथ वकीलों को भेजने का निर्देश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति एमएएच इदरीसी की खंडपीठ ने चंदन सोनकर व अन्य के खिलाफ भेजी गई जिला जज कानपुर नगर की रिपोर्ट पर अवमानना मामले की सुनवाई करते हुए दिया है.

मामले के तथ्यों के अनुसार गत आठ फरवरी को मजिस्ट्रेट न्यायिक कार्य कर रही थीं तो आपसी विवाद के मुकदमे को लेकर वकील आपस में बहस करने लगे फिर गाली-गलौज व धमकाने लगे. यह देख मजिस्ट्रेट अपने चैंबर में चली गईं तो पेशकार ने बताया कि 35-40 अधिवक्ता आपस में झगड़ रहे हैं. वे अनियंत्रित हो चुके हैं. तीन केस में दोनों पक्ष वकील हैं और वे आपस‌ में झगड़ रहे हैं. इसकी शिकायत जिला जज से की गई. जिला जज ने नौ फरवरी को रिपोर्ट भेजकर अवमानना कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर वकीलों से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ेंःयूपी की इन 14 सीटों पर किसकी लग सकती है लाॅटरी, कौन मुश्किल में? एक क्लिक में जानिए- चुनावी गणित

ये भी पढे़ंःमोदी बोले- सपा वाले कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है, अब करके दिखाएं, वो हाल करेंगे सोचा न होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.