ETV Bharat / state

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत, जेल में बंद हैं पूर्व विधायक - NEERAJ SINGH MURDER CASE

धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड के एक आरोपी डब्लू सिंह को जमानत मिल गई है. पूर्व विधायक संजीव सिंह भी मामले में आरोपी हैं.

NEERAJ SINGH MURDER CASE
डब्लू मिश्रा और नीरज सिंह की फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 5:35 PM IST

धनबादः पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार ने डब्लू मिश्रा को जमानत दी है.

बता दें कि 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की गई थी. सरायढेला के स्टील गेट में शूटरों के द्वारा नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पर भी साजिशकर्ता के रूप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. संजीव सिंह समेत 11 आरोपी बनाए गए थे. जिसमे एक आरोपी शूटर अमन सिंह भी था. जिसकी पिछले दिनों धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब आरोपियों की संख्या दस है.

जानकारी देते अधिवक्ता मो. जावेद (ईटीवी भारत)

संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को यह बताया गया था कि डब्लू मिश्रा ने फर्जी नाम से सरायढेला में एक मकान भाड़े पर लिया था. वहां शूटरों को ठहराया गया था. शूटरों को तमाम तरह की सुविधाएं भी डब्लू मिश्रा उपलब्ध करा रहा था. 21 मार्च 2017 को डब्लू मिश्रा नीरज सिंह की रेकी कर रहा था.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

झरिया कार्यालय से जब अपनी वाहन पर सवार नीरज सिंह निकले. उस समय नीरज सिंह की रेकी डब्लू मिश्रा कर रहा था. नीरज सिंह के पल पल की जानकारी डब्लू मिश्रा शूटरों को पहुंचा रहा था. 21 मार्च 2017 की शाम करीब सात बजे सरायढेला स्टील गेट के समीप शूटरों ने नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

नीरज सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी शूटर की बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराने की अपील - Neeraj Singh murder case

नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर व साजिशकर्ता को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने के मामले में सुनवाई, जेल प्रशासन को करना पड़ेगा इंतजार

नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपियों और गैंग्स ऑफ वासेपुर के गुर्गों के बीच पहले भी धनबाद जेल में हो चुकी है झड़प, प्रशासन ने नहीं लिया गंभीरता से

धनबादः पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार ने डब्लू मिश्रा को जमानत दी है.

बता दें कि 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की गई थी. सरायढेला के स्टील गेट में शूटरों के द्वारा नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह पर भी साजिशकर्ता के रूप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. संजीव सिंह समेत 11 आरोपी बनाए गए थे. जिसमे एक आरोपी शूटर अमन सिंह भी था. जिसकी पिछले दिनों धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब आरोपियों की संख्या दस है.

जानकारी देते अधिवक्ता मो. जावेद (ईटीवी भारत)

संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को यह बताया गया था कि डब्लू मिश्रा ने फर्जी नाम से सरायढेला में एक मकान भाड़े पर लिया था. वहां शूटरों को ठहराया गया था. शूटरों को तमाम तरह की सुविधाएं भी डब्लू मिश्रा उपलब्ध करा रहा था. 21 मार्च 2017 को डब्लू मिश्रा नीरज सिंह की रेकी कर रहा था.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

झरिया कार्यालय से जब अपनी वाहन पर सवार नीरज सिंह निकले. उस समय नीरज सिंह की रेकी डब्लू मिश्रा कर रहा था. नीरज सिंह के पल पल की जानकारी डब्लू मिश्रा शूटरों को पहुंचा रहा था. 21 मार्च 2017 की शाम करीब सात बजे सरायढेला स्टील गेट के समीप शूटरों ने नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

नीरज सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी शूटर की बिगड़ी तबीयत, एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराने की अपील - Neeraj Singh murder case

नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटर व साजिशकर्ता को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने के मामले में सुनवाई, जेल प्रशासन को करना पड़ेगा इंतजार

नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपियों और गैंग्स ऑफ वासेपुर के गुर्गों के बीच पहले भी धनबाद जेल में हो चुकी है झड़प, प्रशासन ने नहीं लिया गंभीरता से

Last Updated : Oct 17, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.